Cocoa Powder For Face Packs: चेहरे पर निखार लाने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ प्रयास करते ही रहते है ताकि खुबसूरती बरकरार रहे। ताजगी के लिए कोको पाउडर (Coco Powder) का प्रयोग आप घरेलू नुक्खों के साथ फेस पैक्स बनाने में भी कर सकते है।
कोको पाउडर से तैयार फेस पैक को नियमित लगाने से डेड स्किन, एक्ने जैसी कई समस्याओं के निजात मिलती है।
इन फेस पैक्स से चेहरे की बढ़ाए रंगत
1- कोको पाउडर और मुल्तानी मिट्टी (Cocoa Powder and Multani Mitti)
कोको पाउडर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच कोको पाउडर लें, इसमें आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। अब इसमें 4-5 बूंद गुलाब जल मिला लें। इस पैक को आप चेहरे पर लगाएं। इससे पिंपल्स, एक्ने के साथ-साथ डेड स्किन से भी छुटकारा पा सकते हैं।
2- कोको पाउडर और नारियल दूध (Cocoa Powder and Coconut Milk)
आपको बताते चलें, चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए आप एक चम्मच कोको पाउडर और थोड़ा नारियल दूध मिलाएं। अब इसमें एक विटामिन-ई कैप्सूल को मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद पानी से धो लें।
3- कोको पाउडर और दालचीनी (Cocoa Powder and Cinnamon)
यहां पर कोको पाउडर और दालचीनी का फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच कोको पाउडर लें और आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालें अब इसमें आधा चम्मच शहद मिला कर पेस्ट बना लें। इस पैक के इस्तेमाल से त्वचा अच्छी नजर आती है।
4-कोको पाउडर और एलोवेरा जेल (Cocoa Powder and Aloe Vera Gel)
यहां पर चेहरे को ताजगी से भरा और मुलायमपन दिखाने के लिए आप एक चम्मच कोको पाउडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें और इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट लगा कर रखें। इसके बाद पानी से साफ कर लें। फिर आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।
5-कोको पाउडर और खीरा (Cocoa Powder and Cucumber)
आप चेहरे को हर समय ग्लोइंग और हाइड्रेट दिखाने के लिए इस पैक को ट्राई कर सकते है, इसे बनाने के लिए कोको पाउडर में 2 चम्मच खीरे का रस मिला लें और इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपकी स्किन रिफ्रेश हो जाएगी और ग्लो आएगा।
6-कोको पाउडर और ओटमील (Cocoa Powder and Oatmeal)
यहां पर इस तरह का फेसपैक आप अपने चेहरे पर प्रयोग करने के लिए एक चम्मच कोको पाउडर में आधा चम्मच ओटमील के साथ थोड़ी मलाई डाल लें और इसे पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें और 30 मिनट बाद धो लें। फिर देखिएं निखार काफी अच्छा लगेगा आपको।
ये भी पढ़ें
Rakshabandhan 2023: क्या सिर्फ भाई को ही बांधी जाती है राखी, जानिए शास्त्रों का विधान