कोचिन शिपयार्ड ने नौ रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोचिन शिपयार्ड ने नौ रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सोमवार को घोषणा की।
कोचिन शिपयार्ड ने शेयर बाजारों से कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये प्रत्येक 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर नौ रुपये के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिये 14 जनवरी 2021 (दिन बृहस्पतिवार) को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया गया है।
कंपनी ने कहा कि पात्र शेयरधारकों को दो फरवरी 2021 को या उससे पहले लाभांश का भुगतान किया जायेगा।
कोचिन शिपयार्ड का शेयर बीएसई पर 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 380.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
भाषा सुमन
सुमन