Cobalt Blue Trailer: प्रतीक बब्बर की फिल्म का ट्रेलर जारी, इस दिन होगी रिलीज..

Cobalt Blue Trailer: प्रतीक बब्बर की फिल्म का ट्रेलर जारी, इस दिन होगी रिलीज..Cobalt Blue Trailer: Prateik Babbar's film trailer released, will be released on this day ..

Cobalt Blue Trailer: प्रतीक बब्बर की फिल्म का ट्रेलर जारी, इस दिन होगी रिलीज..

मुंबई। अभिनेता प्रतीक बब्बर की आगामी फिल्म 'कोबाल्ट ब्लू' तीन दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। डिजिटल स्ट्रीमिंग (ओटीटी) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की। नेटफ्लिक्स ने एक बयान में कहा कि फिल्म की कहानी 90 के दशक की शुरुआत की है, जोकि रिश्ते और प्यार के विभिन्न रंगों को बेहद दिलकश अंदाज़ में बयां करती है।

'कोबाल्ट ब्लू' की कहानी इसी नाम के एक प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है। यह फिल्म एक भाई और बहन की कहानी है जोकि एक ही आदमी के प्यार में पड़ जाते हैं और कैसे उनका परिवार इसके कारण जीवन में आने वाली घटनाओं से बिखर जाता है। ‘‘कोबाल्ट ब्लू’’ की पटकथा लेखन और इसका निर्देशन सचिन कुंडलकर ने किया है। ‘निरूप’ और ‘गंध’ जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि हासिल करने वाले सचिन कुंडलकरही उपन्यास के लेखक भी हैं। फिल्म में नीलेय मेहंडाले और अंजलि शिवरामन अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

https://twitter.com/NetflixIndia/status/1459094165166252034

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article