हाइलाइट्स
-
दिल्ली हादसे के बाद एक्शन में एमपी का प्रशासन
-
भोपाल में 6, इंदौर में 17, ग्वालियर में 3 संस्थान सील
-
बेसमेंट में संचालित की जा रहीं थी कोचिंग क्लासेस
Coaching Institute Sealed In MP: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए बड़े हादसे के बाद मध्यप्रदेश में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने अलग अलगग शहरों में कार्रवाई करते हुए बेसमेंट में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों को सील (Coaching Institute Sealed In MP) किया है.
भोपाल की कौटिल्ट एकेडमी समेत 6 संस्थान सील
भोपाल में सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन अलर्ट (Bhopal kautilya Academy Sealed) हो गया है। यहां पर बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की छापामार कार्रवाई जारी है. यहां दिल्ली की घटना के बाद MP में छापामार कार्रवाई में कौटिल्य एकेडमी को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। वो इसलिए क्योंकि यहां पर भी बेसमेंट में संचालित हो रही थी. इसके साथ ही 6 अन्य संस्थान भी सील हुए हैं. भोपाल की AUROUS एकेडमी लैंप क्लासेस, अनएकेडमी, रेजोनेंस, स्टेप अप अकादमी, नीट मेंटर, फिजिक्स वाला कोचिंग सील हुईं हैं.
इंदौर ग्वालियर में ये संस्थान हुए सील
इंदौर में मां शारदा लाइब्रेरी, ज्ञान पंख लाइब्रेरी, अभ्यास लाइब्रेरी समेत कई कोचिंग संस्थानों को भी सील किया गया है. इंदौर में ऐसी 17 कोचिंग और लाइब्रेरी थी जो बेसमेंट में संचालित हो रहीं थी. ग्वालियर की कॉमर्स वर्ल्ड क्लासेस, बीएस राजपूत, ग्वालियर की एमजीडी भौतिकी कोचिंग को सील किया गया है.
कोचिंग की इन बिंदुओं पर होगी जांच
सीएम के निर्देश पर जिला कलेक्टर्स ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए संयुक्त जांच दल बनाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. जांच दल में कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा विभाग समेत अन्य अधिकारियों को शामिल कर जांच दल गठित करने के निर्देश दिए हैं. ऐसी जगहों के निरीक्षण के बाद संबंधित जांच दल अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. इस जांच के दौरान संबंधित संस्थानों में विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और आवास के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की गई. उन्होंने अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.
दिल्ली में कैसे हुआ था हादसा
दिल्ली की एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में बारिश का पानी भरने की वजह से तीन युवा छात्रों की जान चली गई थी. इसके बाद देश भर के कोचिंग संस्थानों में सुविधाओं और संसाधनों से जुड़ी जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है. इसी के तहत इंदौर में भी प्रशासन के आदेश पर कोचिंग की जांच शुरू हुई है. खास बात यह है कि ये सभी कोचिंग संस्थान अभी तक बिल्डिंगों में कई कमियों के साथ ही संचालित होते आ रहे थे, लेकिन हादसे के बाद कुंभकर्ण की नींद सो रही सरकारें और प्रशासन जाग जाता है.
यह भी पढ़ें: CBSE CTET Result 2024: सीटीईटी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जल्द होगी जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड