हाइलाइट्स
-
ग्वालियर में भीषण गर्मी के चलते 15 जून तक धारा 144 लागू
-
प्रशासन ने लक्ष्मीबाई कॉलोनी के दो कोंचिग सेंटर पर की कार्रवाई
-
गर्ग और MGD कोचिंग क्लास पर एसडीएम ने लिया एक्शन
Coaching Center Sealed in Gwalior: ग्वालियर में भीषण गर्मी के चलते शहर में धारा 144 लागू है।
जिसका उल्लंघन करने पर लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर को रविवार को सील कर दिया गया।
ग्वालियर एसडीएम और पुलिस ने दोपहर दो बजे कोचिंग सेंटर पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
यहां बता दें भीषण गर्मी के चलते शहर में 15 जून तक धारा 144 लागू (Coaching Center Sealed in Gwalior) की गई।
ग्वालियर: धारा 144 का उल्लंघन करने पर कोचिंग सेंटर सील, भीषण गर्मी में चल रही थी क्लासेस #Gwalior #Section144 #garmi #dhara144 #mpnews #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/PPvIbGANY6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 2, 2024
गर्ग और MGD कोचिंग क्लास सील
जानकारी के मुताबिक प्रशासन को सूचना मिली की भीषण गर्मी में लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित कुछ कोचिंग सेंटर्स में बच्चों को बुलाया जा रहा है।
इसके बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे एसडीएम और पड़ाव थाना पुलिस मुआयना करने पहुंची तो वहां कोचिंग चालू मिली।
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गर्ग और MGD कोचिंग क्लास को सील कर दिया। उन्हें बताया गया कि वे धारा 144 का उल्लंघन (Coaching Center Sealed in Gwalior) कर रहे हैं।
नौतपा के अंतिम दिन लू से राहत
एक दिन पहले बूंदाबांदी के चलते ग्वालियर में नौतपा के आखिरी दिन यानी रविवार को लू नहीं चलने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की,
हालांकि सुबह से तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सुबह 8.30 बजे 35.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है।
रविवार को दिन में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज हुआ है।
आज अन्य दिनों की तुलना में गर्मी मामूली रूप से कम है, लेकिन धूप के तेवर बरकरार हैं। मौसम विभाग की माने तो शाम होते-होते एक बार फिर बादल छाएंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।