CO Kripa shankar Demotion: यूपी के उन्नाव में सीओ के कृपा शंकर के डिमोशन का आदेश जारी हुआ है. लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद उन्नाव के DSP को डिमोट कर सिपाही बना दिया गया. दरअसल DSP कृपा शंकर को एक महिला कॉन्सटेबल के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद जांच हुई और कार्रवाई की गई.
ये है पूरा मामला
DSP कृपा शंकर के खिलाफ जांच के बाद 18 जून को विभाग ने निर्देश दिया था. शनिवार को उनके डिमोशन का आदेश जारी किया गया. अब उन्हें डिमोट कर सिपाही बना दिया गया है. मामला 2021 का है. DSP छुट्टी लगाकर कानपुर गए हुए थे.
यहां वे एक निजी होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े गए थे. उनकी पत्नी ने कॉल किया तो स्वीच ऑफ आया. जिसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका जताकर शिकायत दर्ज कराई. लेकिन सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस कराई गई तो कृपाशंकर कानपुर में महिला सिपाही के साथ एक होटल में पकड़े गए. घटना के बाद उन्हें पुलिस महानिदेशक (DGP) ने निलंबित कर दिया था. तब से उन पर विभागीय जांच चल रही थी.
DSP कृपाशंकर बीघापुर में थे तैनात
कृपा शंकर कनौजिया बीघापुर उन्नाव में क्षेत्राधिकारी (सीओ) थे. अब अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर उन्हें कॉन्सटेबल के पद पर तैनात किया जा रहा जा रहा है. इस वक्त उनकी 26 बटालियन के सिपाही के तौर पर पीएससी गोरखपुर में है.
यह भी पढ़ें: Sonakshi-Zaheer Wedding: क्या शादी के बाद अपना धर्म बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा? दूल्हे जहीर के पिता ने खोल दिया राज