Advertisment

CNG-PNG Price: आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, CNG-PNG होगी सस्ती! केंद्र सरकार ने गैस आवंटन नीति में किया बड़ा बदलाव

CNG-PNG Price Drop: CNG और PNG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत! सरकार ने गैस की कीमतों को सस्ता और आपूर्ति को भरोसेमंद बनाने के लिए नई नीति लागू की।

author-image
Shashank Kumar
CNG-PNG Price Drop News

CNG-PNG Price Drop News

CNG-PNG Price Drop News: भारत में घरेलू गैस उपभोक्ताओं और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे लाखों आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घरेलू प्राकृतिक गैस आवंटन नीति में अहम बदलाव करते हुए तय किया है कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही से सीएनजी (ट्रांसपोर्ट) और पीएनजी (डोमेस्टिक) सेगमेंट के लिए दो-तिमाही अग्रिम आधार पर गैस आवंटन किया जाएगा। यानी अब CGD कंपनियों को पहले से ही सप्लाई का अनुमान होगा, जिससे योजना बनाना और आपूर्ति करना दोनों आसान हो जाएगा।

Advertisment

New Well Gas भी होगी शामिल

इस नई नीति के तहत अब ओएनजीसी (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के नए गैस वेल्स से मिलने वाली "न्यू वेल गैस" (New Well Gas) को भी CGD सेक्टर के लिए घरेलू गैस आवंटन में शामिल किया गया है।

खास बात यह है कि इस गैस के लिए पहले जो नीलामी आधारित व्यवस्था थी, उसे खत्म कर दिया गया है और इसकी जगह तिमाही प्रो-राटा आवंटन प्रणाली लाई गई है। इससे समय पर और विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित होगी और CGD कंपनियों को अपने उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराने में और पारदर्शिता व स्थिरता मिलेगी।

क्रूड की कीमतों में गिरावट से और बढ़ेगी राहत

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि APM गैस और न्यू वेल गैस की कीमतें भारतीय क्रूड बास्केट से जुड़ी होती हैं, जिनका मासिक आधार पर पुनर्गणना किया जाता है। हाल हीं में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के चलते इन गैसों की कीमतों (CNG-PNG Price) में भी गिरावट आ सकती है, जिससे सीएनजी और पीएनजी दोनों ही उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इससे ट्रांसपोर्टेशन सस्ता होगा और घरेलू बजट पर भी असर कम पड़ेगा।

Advertisment

CGD कंपनियों को मिलेगा बेहतर मैनेजमेंट का मौका

गेल (GAIL) और ओएनजीसी के पूर्वानुमानों की मदद से CGD कंपनियों को पहले से पता रहेगा कि उन्हें कितनी गैस मिलेगी, जिससे वे मांग और आपूर्ति की योजना पहले ही बना सकेंगी। इससे लॉजिस्टिक्स लागत कम होगी, वितरण में पारदर्शिता आएगी और गैस की बर्बादी भी रुकेगी। इन फैसलों से सरकार का मकसद साफ है- स्वच्छ ईंधन को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना, शहरों की वायु गुणवत्ता सुधारना और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना।

पहले कम हुआ था APM गैस का आवंटन

हाल के महीनों में सरकार ने APM गैस का आवंटन CGD कंपनियों को लगभग 20% तक घटा दिया था, जिसकी वजह से इंड्राप्रस्थ गैस, महानगर गैस और अडानी टोटल गैस जैसी कंपनियों ने महंगी न्यू वेल गैस से इसकी भरपाई की।

इससे कीमतें बढ़ने की आशंका बनी हुई थी, लेकिन अब सरकार द्वारा दो-तिमाही एडवांस प्लानिंग, न्यू वेल गैस की प्रो-राटा आवंटन प्रणाली और क्रूड आधारित प्राइस कैलकुलेशन से कीमतें स्थिर और सस्ती रहने की उम्मीद है।

Advertisment

लाखों शहरी और अर्ध-शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

सरकार के इन फैसलों का सीधा लाभ उन लाखों लोगों को मिलेगा जो सीएनजी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं या घर में पीएनजी से खाना बनाते हैं। एक ओर जहां ट्रांसपोर्ट का खर्च घटेगा, वहीं घरों का मासिक गैस बिल भी किफायती रहेगा।

यह योजना खासकर मेट्रो शहरों और टियर-2/3 सिटीज़ में रहने वाले मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए किसी राहत पैकेज से कम नहीं है। इससे भारत की ऊर्जा नीति में स्थायित्व आएगा और "हर घर गैस, हर वाहन सीएनजी" की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

Stamp Duty: प्रॉपर्टी रजिस्ट्री में ऐसे घटाएं स्टाम्प ड्यूटी खर्च, जानें ये 4 लीगल रास्ते जो आपको दिलाएंगे लाखों की बचत

Advertisment

How to Save Stamp Duty

How to Save Stamp Duty: घर, जमीन या दुकान की रजिस्ट्री कराते समय खरीदारों को एक मोटी रकम स्टाम्प ड्यूटी के रूप में चुकानी पड़ती है, जो अक्सर लाखों में होती है। आपको बता दें कि स्टाम्प ड्यूटी, प्रॉपर्टी की खरीद, बिक्री, या ट्रांसफर पर लागू होता है। इस टैक्स को राज्य सरकार द्वारा वसूल किया जाता है। लेकिन, अगर कुछ स्मार्ट और कानूनी रास्ते अपनाए जाएं, तो इस खर्च में काफी कटौती संभव है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

CNG PNG Price Cut Gas Cheap News Domestic Gas Policy Change CNG PNG New Policy Relief to CGD Companies When will CNG PNG become cheaper PNG Gas Latest Update CNG Gas Rate News CNG PNG price drop gas allocation policy India affordable domestic gas PNG gas news CNG rates 2025 government gas subsidy CGD companies gas update India natural gas news ONGC GAIL gas supply
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें