CNG PNG Price Down: आम आदमी को मिली राहत ! आज से बेहद कम हो गए सीएनजी-पीएनजी के दाम

सीएनजी और पीएनजी (CNG and PNG) के दाम कम हो गए है। जहां पर अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने कीमतों को लेकर बड़ी घोषणा की है। बता दें कि, यह दरें आज 8 अप्रैल से लागू हो गई।

CNG PNG Price Down: आम आदमी को मिली राहत ! आज से बेहद कम हो गए सीएनजी-पीएनजी के दाम

नई दिल्ली। CNG PNG Price Down इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही पर आम आदमी को बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर सीएनजी और पीएनजी (CNG and PNG)के दाम कम हो गए है। जहां पर अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने कीमतों को लेकर बड़ी घोषणा की है। बता दें कि, यह दरें आज 8 अप्रैल से लागू हो गई।

जानिए कितने हुए सीएनजी-पीएनजी के दाम

आपको बताते चलें कि, ATGL ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक कटौती की घोषणा की है वहीं पर राजधानी दिल्ली की बात करें तो, जहां पहले सीएनजी का रेट 79.56 रुपए प्रति किलोग्राम था. वो अब घटकर 73.59 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है. वहीं पीएनजी के रेट की अगर बात करें तो पीएनजी का रेट पहले 53.59 प्रति SCM था जो अब 47.59 प्रति SCM हो गया है। इसके अलावा गेल इंडिया की सहायक कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने भी अपने लाइसेंस वाले क्षेत्र में सीएनजी के खुदरा मूल्य में 8 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के खुदरा मूल्य में 5 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा की है।

ImageImage

हर 6 महीने में तय होती है दर

आपको  बताते चलें कि, सीएनजी और पीएनजी की दरों को बढ़ाने और घटाने की प्रक्रिया हर छह महीने पर तय की जाती थी. लेकिन अब घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के दाम की 10 फीसदी होगी. क्योंकि अब घरेलू गैस की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक किया गया है। आपको बताते चले कि, कीमतों को तय करने के लिए इन गैस कंपनियों के एक साल की कीमत का औसत निकाला जाता है. फिर इसे 3 महीने के अंतराल पर लागू किया जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article