CNG-PNG Gas Hike: 1 अक्टूबर से मिलने वाला है मंहगाई का तगड़ा झटका ! 9 डॉलर प्रति यूनिट बढ़ जाएगी कीमत

1 अक्टूबर को नैचुरल गैस की कीमत को रिवाइज किया जाएगा, तो वहीं पर माना जा रहा है कि इस बार भी कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी, जिसमें 9 डॉलर प्रति यूनिट तक इसकी कीमत बढ़ सकती है।

CNG-PNG Gas Hike: 1 अक्टूबर से मिलने वाला है मंहगाई का तगड़ा झटका ! 9 डॉलर प्रति यूनिट बढ़ जाएगी कीमत

CNG-PNG Gas Hike: कोरोना काल के बाद जहां पर महंगाई में इजाफा होते जा रहा है वहीं पर अगले महीने अक्टूबर से फिर महंगाई का डोज मिलने वाला है जहां पर 1 अक्टूबर को नैचुरल गैस की कीमत को रिवाइज किया जाएगा, तो वहीं पर माना जा रहा है कि इस बार भी कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी, जिसमें 9 डॉलर प्रति यूनिट तक इसकी कीमत बढ़ सकती है।

जानें क्या कहती है खबर

आपको बताते चलें कि, इस सप्ताह में होने वाली समीक्षा के बाद नैचुलरल गैस का भाव रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच सकता है. नैचुरल गैस का इस्तेमाल सीएनजी और पीएनजी गैस बनाने में होता है. इसके अलावा बिजली उत्पादन, फर्टिलाइजर में भी इसका इस्तेमाल होता है. कीमत में बढ़ोतरी से ये सबकुछ महंगे हो जाएंगे। जैसा कि, इससे पहले 1 अप्रैल को कीमत दोगुनी से ज्यादा 6.10 डॉलर प्रति यूनिट कर दी गई थी। एक अक्टूबर को जहां पर कीमत में संशोधन होता है तो वहीं पर उछाल के साथ 6.1 डॉलर प्रति इकाई (मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) से बढ़कर 9 डॉलर प्रति इकाई पर पहुंच सकती है. यह नियमन वाले क्षेत्रों के लिए अबतक की सबसे ऊंची दर होगी।

अप्रैल में किया था संशोधन

आपको बताते चलें कि, इंटरनेशनल मार्केट में कीमत में उछाल के बीच अप्रैल 2019 के बाद से नैचुरल गैस की कीमत में यह तीसरी बढ़ोतरी है. सरकार प्रत्येक छह महीने (एक अप्रैल और एक अक्टूबर) में गैस के दाम तय करती है। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट एस पारेख की अध्यक्षता वाली समिति को अंतिम उपभोक्ता के लिए गैस के उचित मूल्य का सुझाव देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article