सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में आया छत्तीसगढ़: CMIE रिपोर्ट

सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में आया छत्तीसगढ़: CMIE रिपोर्ट ..cmie-report-cg-in-minimum-berojgari-in-india-neet-7-apr

सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में आया छत्तीसगढ़: CMIE रिपोर्ट

खैरागढ़ चुनाव के दंगल के बीच भूपेश सरकार के लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत पर पहुंच गई। सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में पहले नंबर पर है।

छत्तीसगढ़ देश में पहले नंबर प

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ सरकार को राहत देने वाला है। सीएमआईई द्वारा बेरोजगारी के नए आंकड़ों के अनुसार मार्च में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत पर पहुंच गई। सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में पहले नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत है। शहरी बेरोजगारी दर 8.5 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी 7.1 प्रतिशत है।

सीएम ने लूटी वाहवाही

सीएम भूपेश बघेल के विकास के कहा कि, छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में सफलता का परचम लहराया रहा है। आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ 0.6% के साथ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में पहले नंबर पर है। राज्य शासन के बेहतर कार्य प्रबंधन से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे बेरोजगारी दर में गिरावट आई है।

बेरोजगारी दर  0.6 प्रतिशत पर

2 अप्रैल 2022 की स्थिति में सीएमआईई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 26.7%, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 25-25%, झारखंड में 14.5%, बिहार में 14.4%, त्रिपुरा में 14.1% और हिमाचल प्रदेश में 12.1 फीसदी है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी’ द्वारा जारी किए गए बेरोजगारी के नए आंकड़ों के अनुसार मार्च माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article