CM YOGI JANTA DARSHAN: कौन है पंखुड़ी त्रिपाठी जिसे सीएम योगी ने कहा कि मैं भरूंगा तुम्हारी स्कूल की फीस, चिंता नहीं

Janta Darshan In Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक भावुक कर देने वाले लम्हे में कक्षा 7 की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी की स्कूल फीस खुद भरने की बात कहकर एक मिसाल पेश की।

CM YOGI JANTA DARSHAN: कौन है पंखुड़ी त्रिपाठी जिसे सीएम योगी ने कहा कि मैं भरूंगा तुम्हारी स्कूल की फीस, चिंता नहीं

हाइलाइट्स 

  • पंखुड़ी ने कहा महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं
  • सीएम योगी आदित्यनाथ का जवाब: "पढ़ाई नहीं रुकेगी
  •  पंखुड़ी को स्कूल फीस जमा कर पाना मुश्किल हो गया है

Janta Darshan In Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक भावुक कर देने वाले लम्हे में कक्षा 7 की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी की स्कूल फीस खुद भरने की बात कहकर एक मिसाल पेश की। यह वाकया मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान सामने आया, जब पंखुड़ी अपनी पढ़ाई बचाने के लिए मुख्यमंत्री से मदद मांगने पहुंची।

कौन है पंखुड़ी त्रिपाठी?

पंखुड़ी त्रिपाठी, गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली एक होनहार छात्रा है, जो इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती है। उसके पिता राजीव त्रिपाठी दिव्यांग हैं और मां मीनाक्षी त्रिपाठी एक दुकान पर नौकरी करती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि स्कूल फीस जमा कर पाना मुश्किल हो गया है।

पंखुड़ी ने कहा महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं

जनता दर्शन के दौरान जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी पंखुड़ी ने आगे बढ़कर प्रार्थना पत्र सौंपा और भावुक होकर बोली "महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं। कृपया मेरी स्कूल की फीस माफ करवा दीजिए या उसका इंतजाम करवा दीजिए। मुख्यमंत्री ने उसे रोका और आत्मीयता से उसकी पूरी बात सुनी।

सीएम योगी आदित्यनाथ का जवाब: "पढ़ाई नहीं रुकेगी"

मुख्यमंत्री योगी ने पंखुड़ी की बातों से प्रभावित होकर कहा "बिलकुल परेशान मत हो। तुम्हारी पढ़ाई कभी नहीं रुकेगी। अगर फीस माफ नहीं हुई तो मैं खुद फीस का इंतजाम करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पंखुड़ी की पढ़ाई किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए।

Bihar Clerk Vacancy 2025: बिहार में क्लर्क एवं अटेंडेंट पद निकली बंपर पर भर्ती, 8421 पद खाली, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

Bihar Clerk Vacancy 2025: बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए क्लर्क और अटेंडेंट के पदों पर 8421 नई भर्तियों को मंजूरी दे दी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से इन पदों के लिए जुलाई 2025 में नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है। इससे पहले ही राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article