हाइलाइट्स
-
यूपी सरकार गलतियां सुधारने में जुटी
-
पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी
-
युवाओं को सरकारी नौकरियां देने पर जोर
CM Yogi in Action: लोकसभा चुनाव में यूपी का खराब प्रदर्शन रहा है।
इसकी वजह- काफी हद तक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा रोजगार से लेकर पेपर लीक जैसे मुद्दे को चुनावों में पूरी दमदारी से उठाना माना जा रहा है।
अब इसी को लेकर योगी सरकार एक्शन में है। सरकार अपनी गलतियां सुधारने में जुट गई है।
योगी सरकार का सारा जोर अब पेपर लीक रोकने और युवाओं को सरकारी नौकरी देने पर है।
दिल्ली से लौटने के बाद सीएम योगी ने शनिवार को अफसरों की बैठक ली और सख्त निर्देश (CM Yogi in Action) दिए।
यहां बता दें यूपी में इंडिया गठबंधन ने आधी से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतीं हैं। जिससे बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है।
चयन परीक्षाओं में गड़बड़ी कतई स्वीकार नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, चयन परीक्षाओं में शुचिता के साथ खिलवाड़ कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में सॉल्वर गैंग और पेपर लीक कराने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नया कानून तैयार करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने भर्ती परीक्षाओं की शुचिता, गोपनीयता और पारदर्शिता में होने वाले व्यापक सुधार को लेकर आयोग के साथ भी चर्चा की है।
पेपर लीक और सॉल्वर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
यूपी में पेपर लीक कराने वालों और सॉल्वर गैंग के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ-साथ सीएम योगी (CM Yogi in Action) ने यह भी निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षाओं के लिए सरकारी या वित्त पोषित शिक्षण संस्थान को ही केंद्र बनाया जाए।
परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाते समय यह भी ध्यान रखा जाएगा कि सेंटर पर हर एक कमरे में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है या नहीं।
जहां, सीसीटीवी की व्यवस्था होगी उन्हीं संस्थानों को केंद्र बनाया जाएगा।
प्रश्न पत्रों की छपाई अलग-अलग एजेंसियों से होगी
इसके अलावा पेपर सेट होने से लेकर रिजल्ट तक होनी वाली पूरी प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए काम किया जाएगा।
सीएम (CM Yogi in Action) ने निर्देश दिया है कि हर पाली में दो या अधिक पेपर सेट जरूर होने चाहिए, प्रत्येक सेट के प्रश्न पत्र की छपाई अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से कराना बेहतर होगा।
इसके अलावा परीक्षा केंद्र आवंटन में महिलाओं और दिव्यांगों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Monsoon Meter: महाराष्ट्र में मानसून की दस्तक, आज पुणे में हुई जोरदार बारिश, जानें दिल्ली और यूपी कब पहुंचेगा मानसून
रिक्त पदों को भरने में तेजी लाने के निर्देश
योगी सरकार ने रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए विभागों को जल्द से जल्द अधियाचन भेजने का निर्देश दिया गया है।
योगी ने चयन आयोग को परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद शासन स्तर के शीर्ष अधिकारियों तथा एसटीएफ के संपर्क में रहने का निर्देश दिया है।