UP: उपचुनाव से पहले केशव मौर्य का बड़ा बयान, बोले- सरकार से बड़ा है संगठन; अखिलेश ने कहा BJP में कुर्सी की लड़ाई शुरू

UP BJP Meeting: यूपी सीएम उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज अहम बैठक आयोजित करने वाले हैं।

UP: उपचुनाव से पहले केशव मौर्य का बड़ा बयान, बोले- सरकार से बड़ा है संगठन; अखिलेश ने कहा BJP में कुर्सी की लड़ाई शुरू

UP BJP Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर यूपी में अपनी पुरानी लय को वापस पाना चाहती है, जिसके लिए प्रदेश से लेकर राजधानी दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी के लिए कमर पूरी तरह से कस ली है।

उपचुनाव की 10 की 10 सीटों पर भाजपा का कमल खिलाने के लिए सीएम योगी ने बुधवार 17 जुलाई को अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम योगी अपने मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों को लेकर उनका फीडबैक जानना चाहते हैं।

सीएम योगी की अध्यक्षता में यह बैठक सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग पर होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में सीएम इस बैठक में उनकी राय जानेंगे और फिर उपचुनाव को लेकर आग की रणनीति को तैयार करेंगे।

'संगठन सरकार से बड़ा है'

बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया। इस पोस्ट से मानों वह इशारों ही इशारों में कुछ बात कहना चाहते हों। उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है।'

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की इस पोस्ट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए चुटकी ली है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, यूपी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया।

भाजपा जो तोड़फोड़ की राजनीति दूसरे दलों के साथ किया करती थी अब वही काम अपने दल के अंदर कर रही है। इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारेमें सोचने वाला भारतीय जनता पार्टी में कोई नहीं है।

ये वरिष्ठ नेता होंगे मीटिंग में शामिल

भारतीय जनता पार्टी की इस अहम बैठक में कटेहरी सीट के प्रभारी जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, मिल्कीपुर के प्रभार कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सीसामऊ सीट के प्रभारत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह शामिल होंगे।

साथ ही करहल सीट के प्रभारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, फूलपुर के प्रभारी एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मझवां के प्रभारी श्रम मंत्री अनिल राजभर और संजय निषाद इस मीटिंग में शामिल होंगे।

इस बैठक में गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा, कुंदरकी के प्रभारी पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, मीरापुर के प्रभारी अनिल कुमार, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और खैर सीट के प्रभारी गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित कई प्रभारी मंत्रियों को भी मीटिंग में शामिल होंने के लिए बुलाया भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश हिंसा: प्रदर्शन में 6 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद; छात्रों की सरकारी नौकरी में कोटा समाप्त करने की मांग

ये भी पढ़ें- Donald Trump Security: निशाने पर फिर ट्रंप? कन्वेंशन सेंटर के बाहर संदिग्ध युवक के पास मिला चाकू; USA पुलिस ने किया ढेर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article