CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का अफसरों को सख्त निर्देश, बेमतलब हुई कटौती को नपेंगे अफसर, होगी सख्त कार्रवाई

CM Yogi Adityanath:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार दोपहर ऊर्जा विभाग के अफसरों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में न तो पैसे की कमी है।

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का अफसरों को सख्त निर्देश, बेमतलब हुई कटौती को नपेंगे अफसर, होगी सख्त कार्रवाई

हाइलाइट्स

  • बिजली अब सिर्फ सेवा नहीं, भरोसे का विषय
  • रिकॉर्ड मांग पूरी, निर्बाध आपूर्ति पर जोर
  • स्मार्ट मीटरिंग का विस्तार और सौर ऊर्जा पर फोकस

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार दोपहर ऊर्जा विभाग के अफसरों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में न तो पैसे की कमी है, न बिजली की और न ही संसाधनों की। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि अनावश्यक बिजली कटौती बिल्कुल न हो, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिजली अब सिर्फ सेवा नहीं, भरोसे का विषय 

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति अब सिर्फ एक सेवा नहीं रह गई है, बल्कि यह आम आदमी की मूलभूत आवश्यकता और भरोसे से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय बन गई है। उन्होंने सभी डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियों) से बिजली आपूर्ति की जमीनी हकीकत का विस्तृत लेखा-जोखा मांगा और उनकी जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Aligarh Transgender Protest: अलीगढ़ में किन्नरों का हंगामा, चुंगी पर उतार दिए कपड़े, होटल संचालक पर मारपीट और लूट का आरोप

रिकॉर्ड मांग पूरी, निर्बाध आपूर्ति पर जोर

 सीएम योगी ने बताया कि जून माह में प्रदेश में रिकॉर्ड 31,486 मेगावाट बिजली की मांग सफलतापूर्वक पूरी की गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता को हर मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हर उपभोक्ता को समय पर और सही बिल मिले, और किसी भी प्रकार की गलत बिलिंग (फॉल्स बिलिंग) न हो। मुख्यमंत्री ने लाइन लॉस को कम करने के लिए सभी डिस्कॉम को अपने स्तर पर ठोस प्रयास करने और ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ तकनीकी सुधार करने के भी निर्देश दिए।

स्मार्ट मीटरिंग का विस्तार और सौर ऊर्जा पर फोकस

 मुख्यमंत्री ने स्मार्ट मीटरिंग को ब्लॉक स्तर तक विस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि घाटमपुर, खुर्जा, पनकी और मेजा परियोजनाओं से प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर 16,000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने कृषि फीडरों के तेजी से पृथक्करण और सभी ट्यूबवेलों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए, जिससे किसानों को भी निर्बाध बिजली मिल सके।

Bihar CAG Report: बिहार में फिर घोटाला! नीतीश सरकार नहीं दे पा रही 70 हजार करोड़ का हिसाब, CAG रिपोर्ट से हड़कंप

Bihar CAG Report: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की हालिया रिपोर्ट ने बिहार की वित्तीय व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार को विधानसभा में प्रस्तुत इस रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार लगभग ₹70,000 करोड़ के खर्च का हिसाब नहीं दे पाई है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है और नीतीश सरकार की जवाबदेही पर प्रश्नचिह्न लग गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article