CM Yogi Adityanath ने 28 सालों बाद की अपनी मां से मुलाकात, सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटे की तस्वीर....

CM Yogi Adityanath ने 28 सालों बाद की अपनी मां से मुलाकात, सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटे की तस्वीर….

उत्तरप्रदेश।  CM Yogi Adityanath इन दिनों  प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे है जहां पर सालों बाद वे अपने पैतृक गांव पंचूर भी पहुंचे। यहां पर उनके लिए 28 सालों बाद खास खुशी लगी है जहां उनकी मुलाकात अपनी मां सावित्री देवी से  हुई । उन्होंने मां के पैर छूकर आर्शीर्वाद लिया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सीएम योगी के पहुंचते ही झूम उठा गांव

आपको बताते चलें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में यमकेश्वर स्थित पंचूर गांव पहुंचे थे उनके आने की खुशी में पूरा गांव खुशी में झूम गया। 28 सालों बाद सीएम योगी का घर आना घरवालों के लिए खास अवसर रहा। योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां सावित्री देवी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। मां के गले पर फूलों का हार पहनाकर वो उनकी बगल में बैठ गए। इस दौरान योगी काफी भावुक भी नजर आए। पिता की मौत के बाद पहली बार सीएम योगी मिले है।कोरोना काल में पिता आनंद सिंह बिष्ट के देहान्त के बाद वे अब पहुंचे है।

बिना सरकारी तामझाम के गांव घूमे योगी

आपको बताते चलें कि, सीएम योगी ने अपने यादगार लम्हे को ट्वीट के जरिए शेयर किया है। ट्वीट में सिर्फ ‘मां’ शब्द लिखकर भावनाएं व्यक्त की है। यहां पर अपने बैरागी पुत्र को देखकर मां अपने आंसू रोक नहीं पाई और वे भावुक हो गई। बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी तमाम सरकारी तामझाम के बगैर पैदल ही अपने गांव पहुंचे जहां पहाड़ी गीत के साथ उनका तहेदिल से स्वागत किया गया। योगी ने इससे पहले अपने स्कूल के गुरू का सम्मान किया और ट्वीट कर कहा, “आज मुझे यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में अपने स्कूल के गुरुजन के दर्शन एवं उनका सम्मान करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।” बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी का समर्थन करने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password