Advertisment

Mahakumbh 2025: वरदान है महाकुंभ, यह एकता को देता है बढ़ावा, प्रयागराज में बोले सीएम योगी

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को सीएम आदित्यनाथ योगी ने अखिल भारतीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा कार्यक्रम को संबोधित किया।

author-image
Bansal news
Mahakumbh 2025: वरदान है महाकुंभ, यह एकता को देता है बढ़ावा, प्रयागराज में बोले सीएम योगी

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को सीएम आदित्यनाथ योगी ने अखिल भारतीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारी संस्कृति का प्रतीक है, यह एकता को बढ़ावा देने वाला आध्यात्मिक आयोजन है। यहां पर संत बहन-भाई की तरह आते हैं और बिना किसी भेदभाव से यहां रहते हैं।

Advertisment

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले लोगों की महत्वपूर्ण संख्या पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें महाकुंभ 2025 को देखने का अवसर मिला।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1883103487791399024

यह भी पढ़ें: UP PCS Transfer List: यूपी में चार पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2025

पिछले 10 दिनों में 10 करोड़ लोगों ने किया स्नान

सीएम योगी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 'महाकुंभ के पिछले 10 दिनों में 10 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। अगले 35 दिन बाद यह संख्या 45 करोड़ होने की उम्मीद है। दुनिया के कोने कोने से लोग महाकुंंभ के बारे में जानना चाहते हैं। यह एक ऐसी जगह है, जहां किसी को भी भोजन या आश्रय की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी के लिए आशीर्वाद और प्रसाद प्रचूर मात्रा में है।

Advertisment

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1883069027666551075

महाकुंभ में किसी को भोजन या आश्रय की चिंता करने की जरूरत नहीं 

उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ यह एक ऐसी जगह है, जहां किसी को भी भोजन या आश्रय की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी के लिए आशीर्वाद और प्रसाद प्रचूर मात्रा में है। महाकुंभ में एक साथ बैठना एक शारीरिक क्रिया नहीं है, बल्कि एक आध्यात्मिक जुड़ाव है, जहां सभी संत भाई-बहनों की तरह आते हैं और भेदभाव को पार करते हैं।
यह भी पढ़ें:UP Politics: यूपी में नहीं हो पाएगा BJP अध्यक्ष का चुनाव, इस कारण लगा चुनाव प्रक्रिया पर विराम

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2025

cm yogi adityanath mahakumbh 2025 panth-yogi mahasabha program mahakumbh fair mahakumbh in prayagraj mahakumbh 2025 royal bath
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें