हाइलाइट्स
-
तीन दिवसीय महोत्सव में नेता प्रतिपक्ष भी होंगे शामिल
-
छत्तीसगढ़ी कलाकार देंगे लोक रंग की प्रस्तुति
-
कन्या विवाह का आयोजन, कृषि मेला भी लगेगा
जांजगीर-चांपा। CM Visit Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में आज तीन दिवसीय लोक महोत्सव का शुभांरभ होगा।
महोत्सव का शुभारंभ सीएम विष्णुदेव साय करेंगे। जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव में प्रदेश के स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे।
महोत्सव में कृषि मेले का आयोजन भी किया जाएगा।
(CM Visit Janjgir Champa) जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेले का शुभारंभ 10 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे हाई स्कूल मैदान में होगा।
आयोजन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी शामिल होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
बता दें कि आज (CM Visit Janjgir Champa) कार्यक्रम की शुरुआत कई प्रस्तुतियों के साथ होगी। इसमें पहली प्रस्तुति सुबह 10 बजे सुनील तिवारी समूह की रंग झांझर प्रस्तुति होगी।
दोपहर 3 बजे से मलखंभ का प्रदर्शन, दोपहर 3.30 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 6 बजे से स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति,
रात 8 बजे से छालीवुड सुपर स्टार अनुज शर्मा की प्रस्तुति होगी।
संबंधित खबर:Chhattisgarh Weather Update: ठंड का दौर जारी, अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा, इस दिन हो सकती है बारिश
तैयारी की गई पूरी
(CM Visit Janjgir Champa) कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बीते दिन कलेक्टर आकाश छिकारा ने स्थल का निरीक्षण किया।
मेले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन होगा। वहीं कृषि मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक जांजगीर-चाम्पा ब्यास कश्यप, विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह, विधायक शेषराज हरवंश, बालेश्वर साहू, नारायण चंदेल, सौरभ सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत यनिता चन्द्रा होंगे।