Advertisment

IG-SP Conference: CM विष्‍णुदेव साय बोले नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

IG-SP Conference: कानून व्‍यवस्‍था में कसावट लाने आज सीएम विष्‍णुदेव साय लेंगे प्रदेश के IG और एसपी की क्‍लास

author-image
Sanjeet Kumar
IG-SP Conference: CM विष्‍णुदेव साय बोले नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

   हाइलाइट्स

  • दुष्‍कर्म, हत्‍या, लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश
  • बैठक में 33 जिलों के एसपी हुए शामिल
  • नक्‍सली ऑपरेशन को लेकर बनाई गई रणनीति
Advertisment

रायपुर। IG-SP Conference: शनिवार को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आईजी और प्रदेश एसपी के साथ बैठक आयोजित की।

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाना जरूरी है। नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति है।

इस पर अमल कर सभी अधिकारी काम करें।

छत्‍तीसगढ़ के आईजी और एसपी के साथ सीएम की (IG-SP Conference) बैठक में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विस्‍तार से चर्चा की गई।

Advertisment

बैठक में मुख्यमंत्री ने अपराध पर लगाम लगाने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि पुलिस कप्‍तान समेत थाना स्‍तर के अधिकारी

यह समझ लें कि अपराधियों के मन में डर होना चाहिए। जबकि जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्‍मान होना चाहिए।

पुलिस जनता से जुड़कर काम करें। पुलिस अपराधियों के लिए कठोर और आमजनों के लिए नम्र हो।

Advertisment

उप मुख्‍यमंत्री विजय शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

publive-image

संबंधित खबर:Bhopal News: पार्किंग के नए रेट: भोपाल में प्रीमियम पार्किंग के 1 घंटे में देना होंगे 10 से 30 रुपए

   नक्‍सल समस्‍या पर चर्चा

पुलिस मुख्यालय में सभी रेंज के आईजी और एसपी (IG-SP Conference) बैठक में शामिल हुए। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा और गृहसचिव मनोज पिंगुआ भी मौजूद रहे।

आईपीएस फेरबदल के बाद पहली बार हुई इस बैठक में नक्सल समस्या समेत प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हुई चर्चा की गई।

Advertisment

संबंधित खबर:Chhattisgarh Politics: BJP विधायक अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, बोले- चंदखुरी में लगी मूर्ति भगवान राम जैसी नहीं दिखती !

   6वें नंबर पर था छत्‍तीसगढ़

(IG-SP Conference)छत्‍तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहे हैं। दुष्‍कर्म, हत्‍या, लूट जैसे मामलों में छत्‍तीसगढ़ देश के टॉप 10 राज्‍यों की श्रेणी में है।

बीते सालों की बात करें तो छत्‍तीसगढ़ का स्‍थान 6वें नंबर पर हैं। ऐसे में कानून व्‍यवस्‍था में कसावट लाने के लिए सीएम साय अपराधों की समीक्षा की।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इस पर अंकुश लगाने अधिकारियों को निर्देश दिए।

   रायपुर पहुंचे अधिकारी

आईजी और एसपी (IG-SP Conference) बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे। बैठक सुबह 9 बजे से शुरू हुई।

जिसमें प्रदेश के 33 जिलों के एसपी बैठक में शामिल हुए।

लोकसभा की तैयारी को लेकर चर्चा

देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कानून व्‍यवस्‍था और आने वाले त्‍यौहार को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।

इसके अलावा 28 फरवरी से शुरू होने वाले राजिम कुंभ कल्‍प को लेकर भी तैयारी छत्‍तीसगढ़ सरकार ने शुरू कर दी है। इसको लेकर भी चर्चा की गई।

संबंधित खबर:Korba News: कोरबा में टीचर ने 5वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई, पिता ने शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

   इन मुद्दों पर खास चर्चा

बैठक के दौरान नक्सल ऑपरेशन, कानून व्यवस्था, नशा, साइबर क्राइम, लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था,

अवैध शराब तस्करी, महिला सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें