CG CM Sai Meeting: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मामालों को लेकर कलेक्टर और एसपी की कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय भी जुड़े। उन्होंने प्रदेश में अलग-अलग मुद्दों पर अफसरों से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी भाषा पर संयम रखें। उन्होंने आगे कहा कि जो भी जनता से अभद्र भाषा का प्रयोग कर बात करता है, उन पर आप एक्शन लें, आप पर मैं एक्शन लूंगा।
बता दें कि कलेक्टर और एसपी की कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय (CG CM Sai Meeting) शामिल हुए। सुबह 10 बजे से बैठक न्यू सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत CEO शामिल हुए। निगम कमिश्नर CMO भी मौजूद रहे। इस दौरान अपराध, रेवेन्यू, स्वास्थ्य समेत अन्य एजेंडों पर चर्चा की गई।
भाषा पर संयम को लेकर दी हिदायत
कॉन्फ्रेंस में सीएम (CG CM Sai Meeting) ने कलेक्टर और एसपी को सख्त लहजे में निर्देश दिए हैं। साथ ही नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने फटकार वाले लहजे में कहा है कि सभी अपनी भाषा पर संयम रखें। यदि कोई भाषा के संयम से चूका तो कार्रवाई करें। इसके बाद यदि आपसे कोई गलती हुई तो उस पर मैं कार्रवाई करूंगा।
छात्राओं से दुर्व्यवहार का मामला
बता दें कि पिछले दिनों दुर्ग संभाग में छात्राओं के शिक्षकों की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीईओ ऑफिस पहुंचने का मामला सामने आया था। जहां डीईओ ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दे डाली थी।
इसके बाद डरी हुई छात्राएं शिक्षक और अपने भविष्य को लेकर चिंतित होने के बाद फफक-फफक कर रो रही थीं। इसके बाद फिर एक और मामला छत्तीसगढ़ का ही सामने आया। जहां बिलासपुर के पचमेड़ी के छात्रावास में छात्राओं को सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं।
इससे छात्राओं ने सड़क पर हंगामा कर रोड जाम कर दिया था। इस दौरान तहसीलदार ने छात्राओं को धमकी दे दी थी कि अभी लिखकर दे दिया तो जेल हो जाएगी। इसके बाद इस मामले ने खूब तूल पकड़ा।
ये खबर भी पढ़ें: UGC NET Answer Key 2024: यूजीसी नेट परिणाम होने वाला है जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक, जानें कट ऑफ की पूरी जानकारी
कलेक्टर्स को दिए निर्देश
वहीं कॉन्फ्रेंस में सीएम साय (CG CM Sai Meeting) ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे छोटी-छोटी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही समाधान कर दें। प्रदेश की जनता छोटी समस्याओं को लेकर राजधानी तक न आएं। अपने स्तर पर ही समस्या निपटे यह सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर त्वरित कदम उठाकर समाधान करें।
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन (CG CM Sai Meeting) की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। इसमें इतनी पारदर्शिता हो कि वह अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। सभी फलैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें।
बीते 9 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, किन्तु विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Ban on DJ Vehicle: कार में डीजे साउंड में स्पीकर बजाया तो निरस्त होगा लाइसेंस, जानें राज्य सरकार की नई गाइडलाइन