CG Vishwakarma Jayanti: छत्तीसगढ़ में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान प्रदेश के 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ रुपए की राशि का वितरण किया है। सीएम ने यह राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की है।
बता दें कि आज विश्वकर्मा जयंती (CG Vishwakarma Jayanti) के मौके पर रायपुर कृषि विश्वविद्यालय कृषि मंडप में राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 57 हजार श्रमिकों को 49.43 करोड़ राशि का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने की।
सीएम हाउस में की पूजा-अर्चना
भगवान विश्वकर्मा जयंती के मौके पर सीएम साय ने मुख्यमंत्री निवास पर भी कार्यक्रम आयोजित किया। पूजा कार्यक्रम के दौरान सीएम हाउस में साय ने पहले भगवान विश्वकर्मा (CG Vishwakarma Jayanti) की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं वाहनों की पूजा-अर्चना भी उन्होंने की। बता दें कि धार्मिक ग्रंथों की हम बात करें तो सृष्टि के निर्माण के बाद प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा ही माने गए हैं, जो कि संसार को रचने वाले भगवान ब्रह्मा के 7वें पुत्र हैं। कुछ ग्रंथ में इस बात का जिक्र भी है कि वे भगवान शिव का भी अवतार हैं।
LIVE:-राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन,इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जोरा,रायपुर https://t.co/cIdqYArKF6
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 17, 2024
अक्सर 17 सितंबर को ही जयंती
धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा (CG Vishwakarma Jayanti) का जन्म भादो मास की कन्या संक्रांति के दिन हुआ था। यह तिथि अक्सर हर साल 17 सितंबर को ही आती है। इसलिए हर साल इस दिन यानी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाकर विश्वकर्मा पूजा की जाती है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Sukma Mass Murder Case: सुकमा के सामूहिक हत्याकांड में अब तक 17 अरेस्ट, जादू-टोना के शक में की 5 लोगों की हत्या