CM Vishnudeo Sai: तीन दिन के दिल्ली दौरे के बाद सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) कुछ देर पहले ही रायपुर लौटे हैं। सीएम ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा, सुशासन उनकी सरकार का मुख्य ध्येय होगा। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही कहा कि हमारा प्रयास होगा कि छत्तीसगढ़ के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे।
मंगलवार, 11 जून से विभाग की बैठकों और समीक्षाओं का दौर शुरू होगा।
आचार संहिता से ठहर गई थीं गतिविधियां
उल्लेखनीय है कि सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार को रायपुर लौटे हैं।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से सरकार में कामकाज की गतिविधियां एकदम से ठहर गई थीं।
चुनाव आयोग ने 6 जून को आचार संहिता खत्म कर दी है।
इसके दो दिन बाद मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो गए। बीजेपी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया था।
ये भी पढ़ें: CG Liquor & Coal Scam: सूर्यकांत तिवारी और समीर बिश्नोई 2 दिन EOW की रिमांड पर रहेंगे, शराब घोटाले में अब कल सुनवाई
मंत्रियों के विभागों की समीक्षा की तैयारी
सीएम साय अब अपनी सरकार के कामकाजों में तेजी लाने के लिए विभागों की समीक्षा करने का प्लान तैयार किया है।
इसके लिए सीएस अमिताभ जैन को निर्देश दे दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि एक-दो रोज में विभागों की समीक्षा शुरू हो जाएगी।
सीएम इस दौरान मंत्रियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे। मंत्रियों को टाक्स भी दिए जाएंगे कि विभाग की योजनाजों को कैसे प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।
ये भी पढ़ें: सीजी में सतनामियों का उग्र प्रदर्शन: बलौदाबाजार में बवाल, सरकारी कार्यालयों में लगाई आग, कलेक्टर- एसपी पर गिरेगी गाज