CG News: छत्‍तीसगढ़ में नए साल से मुफ्त मिलेंगे चावल, साय सरकार ने जारी किए निर्देश

CG News: छत्‍तीसगढ़ में साय सरकार ने गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में नए साल से अगले पांच साल तक मुफ्त चावल दिए जाएंगे।

CG News: छत्‍तीसगढ़ में नए साल से मुफ्त मिलेंगे चावल, साय सरकार ने जारी किए निर्देश

रायपुर। CG News: छत्‍तीसगढ़ में साय सरकार ने गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में नए साल से अगले पांच साल तक मुफ्त चावल दिए जाएंगे। इसका लाभ 67 लाख 92 हजार 153 परिवारों को मिलेगा। सीएम(CG News) ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।

बता दें इससे पहले प्रदेश में 15 साल सत्ता में रही बीजेपी के तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह ने 1 रुपए किलो की दर से चावल देने की योजना बनाई थी। इसके बाद वे ‘चाउर वाले बाबा’ के नाम से मशहूर हो गए थे।

2028 तक फ्री मिलेंगे चावल

साय सरकार ने अन्त्योदय, प्राथमिकता, निशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के राशन कार्ड धारियों को अगले पांच साल तक फ्री चावल वितरण कराने के निर्देश दिए हैं फिलहाल प्रदेश में 1 रुपए की दर से एक परिवार को अधिकतम 35 किलो चावल दिए जाते हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले मुफ्त राशन योजना को अगले पांच साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी। जिसकी केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी थी। इस योजना के तहत देश में गरीबों को हर महीने पांच किलो राशन मुफ्त दिया जाता है।

सरकार ने जारी किए निर्देश

साय सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्त्योदय श्रेणी के 14 लाख 92 हजार 438, प्राथमिकता श्रेणी के 52 लाख 46 हजार 656, एकल निराश्रित श्रेणी के 37 हजार 708 और निःशक्तजन श्रेणी के 15 हजार 351 राशन कार्ड धारियों को जनवरी 2024 से आगामी पांच वर्ष तक लाभ मिलेगा।

इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर(CG News) स्थित खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पत्र जारी कर सभी कलेक्टरों और संबंधित अधिकारियों को पात्रतानुसार निःशुल्क चावल कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 

IndiGo Ayodhya Flights: Mumbai से Ayodhya पहुंचना होगा आसान, इण्डिगो ने जारी की डायरेक्ट फ्लाइट

Top Hindi News Today: RBI दफ्तर में आया धमकी भरा ईमेल, मुंबई में 11 जगह बम रखे हैं, निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर इस्‍तीफा दें

New CM House: 23 साल बाद बदलेगा सीएम का पता, नए हाउस में होंगे शिफ्ट

Naxalites Surrender: भेदभाव पूर्ण व्यहवार के कारण किया आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल

IND vs AFG: ग्वालियर में नहीं होगा भारत बनाम अफगानिस्तान T20 मैच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article