CM Vishnu Deo Sai Review Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में गृह एवं जेल विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं देने की हिदायत दी. ऐसा होने पर जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
कहा कि आम जनता के बीच पुलिस की सख्त और संवेदनशील छवि दिखनी चाहिए. पुलिस पर जनता का विश्वास जितना रहेगा उतना ही अच्छा होगा. इसके साथ ही सीएम ने पुलिस विभाग में रिक्त पदों की भर्ती और पदोन्नति जल्द करने की बात कही.
पुलिस प्रशासन की धमक हर क्षेत्र में दिखनी चाहिए: CM
मुख्यमंत्री ने जुलाई में लागू हो रहे नए कानून को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए. प्रदेश में नशाखोरी, जुआ और सट्टा पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही.
अधिकारियों से कहा कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा से संबंधित शिकायतें नहीं आनी चाहिए, जिले स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए. सीएम ने कहा कि पुलिस प्रशासन की धमक हर क्षेत्र में दिखनी चाहिए.
हमारा लक्ष्य माओवाद का अंतिम रूप से खात्मा करना: CM
वहीं सीएम साय ने नक्सल वाद खत्म करने पर जोर दिया. उन्होंने (CM Vishnu Deo Sai Review Meeting) कहा कि हमारा लक्ष्य माओवाद का अंतिम रूप से खात्मा करना है. हर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की धमक दिखनी चाहिए.
कहा कि माओवादी आंतक के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस को अच्छी सफलता मिल रही है. पुलिस बधाई के पात्र है. पुलिस कैम्पों के पांच किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों के विकास के लिए नियद नेल्लानार योजना के तहत राशि की कमी नहीं होगी.
नवगठित जिलों में अजाक पुलिस थाने खोले जाएंगे: CM
सीएम साय ने कहा कि प्रदेश के नवगठित जिलों में अजाक पुलिस थाने खोले जाएंगे. पुलिस विभाग में रिक्त पदों की भर्ती और पदोन्नति की कार्रवाई जल्द की जाए.
सीएम ने कहा कि पुलिस की क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण नियमित रूप से आयोजित किए जाएं. पुलिस को सुदृढ़ और दक्ष बनाने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: एक्शन में CM साय: छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लिए गए कई फैसले, जानें आपके जिले को क्या मिलने जा रहा खास?