हाइलाइट्स
-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंडला में किया सभा को संबोधित
-
सलवाह, बम्हनी एवं गोपालपुर में की सभा
-
भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए किया प्रचार
CM Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मध्यप्रदेश के मंडला स्थित सलवाह, बम्हनी औऱ गोपालपुर में आमसभाओं को संबोधित किया. बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए चुनाव प्रचार किया.
उन्होंने इस दौरान मंच से कहा जब केंद्र में राज्यमंत्री के रूप में काम किया तब कुलस्ते जी मंत्री थे, तब संसद में कुलस्ते ने कहा था कि यह सरकार गांव के लिए समर्पित रहेगी. आप लोगों ने देखा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए हमारे पीएम नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं.
कांग्रेस ने आदिवासियों का वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया: सीएम
इसके साथ ही उन्होंने (CM Vishnu Deo Sai) कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों का सम्मान किया. आदिवासियों के उत्थान के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन किया. कांग्रेस ने आदिवासियों का केवल वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया.
अपने इस दौरे को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जहां देखो एक ही नारा, एक ही पुकार, अबकी बार 400 पार, फिर से चुनेंगे मोदी सरकार.
"जहां देखो एक ही नारा, एक ही पुकार
अबकी बार 400 पार, फिर से चुनेंगे मोदी सरकार"मध्यप्रदेश के मंडला लोकसभा क्षेत्र के सलवाह में भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी के समर्थन में मंडला की प्रबुद्ध जनता से आर्शीवाद मांगा।
अपार जनसमूह का गगनभेदी नारों के साथ दिख… pic.twitter.com/CrGtdallgN
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 10, 2024
लिखा कि मध्यप्रदेश के मंडला लोकसभा क्षेत्र के सलवाह में बीजेपी के लोकप्रिय प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते जी के समर्थन में मंडला की प्रबुद्ध जनता से आर्शीवाद मांगा. अपार जनसमूह का गगनभेदी नारों के साथ दिख रहा उत्साह बता रहा है कि फिर से इस बार मोदी सरकार.
मोदी जी के कारण दुनिया में भारत का डंका बज रहा: सीएम
सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai) ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वे ( PM Narendra Modi) 24 में से 18 घंटा जनता के लिए काम कर रहे हैं. आज मोदी जी के कारण दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. पूरे विश्व में 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि जब विदेशों में बैठक होता है तो रूस और अमेरिका के राष्ट्रपति भी ढूंढते हैं कि मोदी जी कहाँ हैं, उनसे हाथ मिलाने के लिए आतुर रहते हैं. कई देश के पीएम हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का चरण छूते हैं. मोदी जी ने भारत का मान और सम्मान बढ़ाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने Kawasi Lakhma के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत, क्षेत्रीय बोली गोंडी में कही थी ये आपत्तिजनक बात