Awaas Plus App: मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से 1 महीने के लिए आवास+ विंडो खोलने का किया आग्रह

Awaas Plus App: मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से 1 महीने के लिए आवास+ विंडो खोलने का किया आग्रह, CM urges PM Modi to open housing Awaas Plus App window for 1 month

International Yoga Day 2021: कोरोना काल में योग के फायदे से लेकर ऐप लॉन्च तक, PM मोदी के संबोधन की यह 5 बड़ी बातें

भुवनेश्वर। (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूरे राज्य के लिए आवास प्लस मोबाइल ऐप की विंडो को एक महीने के लिए खोलने का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया ताकि चिन्हित घरों के आंकड़े स्थानांतरित किया जा सके।मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आवास प्लस ऐप की विंडो एक महीने के लिए चक्रवात फैनी से प्रभावित केवल 14 जिलों के लिए खोली थी। मई 2019 में ओडिशा के तट से टकराए चक्रवात फैनी के कारण करीब पांच लाख घरों को नुकसान पहुंचा था और 64 लोगों की मौत हुई थी।

राज्य के 30 में से 14 जिले आपदा से प्रभावित हुए थे। पत्र में पटनायक ने कहा, “फैनी चक्रवात से प्रभावित नहीं हुए शेष 16 जिलों में पहचान की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी थी।” ये मुख्य रूप से आदिवासी बहुल इलाके हैं और केबीके (कालाहांडी-बोलांगीर-कोरापुट) क्षेत्रों में स्थित हैं।पटनायक ने पत्र में कहा कि आवास प्लस ऐप जैसी प्रक्रिया का पालन करके राज्य द्वारा विकसित आरएच पोर्टल के माध्यम से राज्य ने इन जिलों में छूट गए पात्र घरों की पहचान कर ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय को आवास प्लस ऐप की विंडो खोलने के लिए निर्देशित किया जा सकता है। पटनायक ने पिछले साल प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि जो जिले चक्रवात फैनी से प्रभावित नहीं हुए थे, उनके संबंध में करीब छह लाख चिन्हित पात्र घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कवर किया जाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article