Ujjain News: सीएम ने उज्जैन में ली पहली संभागीय बैठक, अधिकारीयों को दिए सख्‍त निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम ने कलेक्टर कार्यलय में ली संभागीय समीक्षा बैठक ली है।

Ujjain News: सीएम ने उज्जैन में ली पहली संभागीय बैठक, अधिकारीयों को दिए सख्‍त निर्देश

MP Ujjain News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम ने कलेक्टर कार्यलय में ली संभागीय समीक्षा बैठक ली है।

इस बैठक में उन्होंने उज्जैन संभाग की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की है। इस संभागीय बैठक में सीएम मोहन यादव के साथ कलेक्टर,SP,DIG और IG मौजूद थे।

उज्जैन सांसद व विधायको व अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत सत्कार किया था।

सीएम ने वरिष्ठ अधिकारीयों को दिए आदेश

मध्यप्रदेश के सीएम ने संभागीय बैठक में  पुलिस के लंबित प्रमोशन के आदेश तुरंत जारी करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही प्रदेश में जबरन हो रहीं वसूली की घटना पर संज्ञान लेने के आदेश दिए हैं।सीएम ने वरिष्ठ अधिकारीयों को इन मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, ‘’मिलावटखोरी के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए। लेकिन इस बात का विशेष ध्‍यान दिया जाए कि कोई निर्दोष व्यापारी परेशान न हो।

उज्जैन संभाग के विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ फोर लेन, सिक्स लेन सड़कों को बनाते समय कनेक्टिंग सड़कों के लिए उसी समय प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

सीएम ने कलेक्‍टरों को जिला स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। इसीके साथ उन्‍होने कहा कि जनप्रतिनिधि विकसित भारत संकल्प यात्रा को अपने क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से निकालें।

भोपाल से दिल्‍ली रवाना होंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन से भोपाल पहुंचेगे और फिर दिल्‍ली के लिए रवाना होंगे। जहां वे कैंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे। खबर है कि शानिवार की शाम जेपी नड्डा ने सीएम को फॉन कर दिल्‍ली बुलाया था। इस बैठक के बाद कभी भी मध्‍य प्रदेश के नए मंत्रीमंडल का गठन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  

Top News Today: काशी में पीएम मोदी के काफिले ने एंबुलेंस ने दिया रास्ता, केरल में कोरोना के नए सब वैरिएंट की दस्तक

Ujjain News: सीएम ने उज्जैन में ली पहली संभागीय बैठक, अधिकारीयों को दिए सख्‍त निर्देश

LPG Cylinder Price: मात्र 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार देने जा रही है बड़ी खुशखबरी

MP News: कीटनाशक मिला पानी पीने से मजदूर हुए बीमार, किसान की गलती ने मजदूरों को पहुंचाया मौत के मुहाने पर

MPPSC Exam 2023: MPPSC परीक्षा में महिलाओं से निकलवाए मंगलसूत्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article