भोपाल। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में रिकार्ड 3398 केस मिले हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण दर भोपाल में 19% पहुंच गई है, जबकि इंदौर में 15% दर्ज की गई। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मरीजों से सरकार द्वारा तय रेट से ज्यादा जार्च लिया गया तो कार्रवाई होगी।
भाइयों, बहनों, मास्क लगाएँ और कोरोना को हराएँ
मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क
मानवता जीतेगी कोरोना हारेगा
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल में सड़कों पर निकलकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की
RM:https://t.co/ZJFKbpeAOu#मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क pic.twitter.com/RvsjtVkrHC
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 5, 2021
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि वे मंगलवार दोपहर 12.30 बजे से अगले 24 घंटे के लिए मिंटो हाॅल में CM Shivraj Gandhi statue Minto Hall गांधीजी की प्रतिमा के पास स्वास्थ्य आग्रह करने बैठेंगे। यानि की सीएम शिवराज 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 7 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक मिण्टो हाल स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की प्रेसवार्ता
https://t.co/mOYKuX0HIA— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 5, 2021
सरकार कोरोना वॉलिंटियर्स तैनात करेगी
बताया जा रहा है कि मिंटो हाॅल में गांधीजी की प्रतिमा के पास बैठकर सीएम शिवराज सभी धर्मगुरूओं से बात करेंगे और सरकार कोरोना वॉलिंटियर्स तैनात करेगी। ये सभी कोरोना वॉलिंटियर्स कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।