भोपाल। शिवराज सरकार ने अत्याधुनिक सुविधाओं और सेफ्टी फीचर्स वाला 9 सीटर किंग एयर बी-250 विमान खरीदा है। विमान की अधिकतम गति 575 किमी/घंटा है और एक बार में 3185 किमी का सफर तय कर सकता है। विमान में ग्लास कॉकपिट है। आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है जो कि पायलट के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। इसका ऑटो पायलट मोड भी उड़ान के दौरान तकनीकी रूप से सफर को ज्यादा सुरक्षित बनाता है। यह विमान 35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
ये है खसियत
जानकारी के अनुसार यह विमान प्रदेश के किसी भी हवाई पट्टी पर लैंडिंग कर सकेगा। लगभग 60 करोड़ की लागत से बने इस एडवांस सेफ्टी फीचर विमान में कई तरह की खासियत है।
– विमान की लंबाई 40 फुट 10 इंच
– ऊंचाई 14 फीट 10 इंच
– बिंग स्पान 57 फीट 11 इंच
– विंग एरिया 310 वर्ग फीट
– व्हील बेस 14 फीट 11 इंच
– वजन 5 हजार 700 किलो है।
– इस विमान का इंटीरियर बहुत ही शानदार है।
– इसे दुनिया का बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान माना जाता है।
– इंजन इंडिकेटिंग एंड क्रू अलर्ट सिस्टम
– ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम
– ट्रैफिक अलर्ट और भिड़ने की स्थिति से आगाह कर सकता है।
– डुअल नेविगेशन एंड कम्युनिकेशन रेडियो
– 867 मीटर के रनवे में लैंडिंग कर सकता है।
– इसमें एक साथ 9 लोग बैठ सकते हैं।
इस विमान से जल्दी पहुंचा जा सकेगा
मध्यप्रदेश का यह विमान सभी हवाई पट्टी पर आसानी से उतर सकेगा। इसका लाभ यह होगा की विशेष परिस्थितियों में संबंधित स्थानों पर हेलीकॉप्टर के मुकाबले इस विमान से जल्दी पहुंचा जा सकेगा। इससे सीएम शिवराज सिंह चौहान के मोमेंट में आसानी होगी।