भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों और संभागायुक्त, आईजी, एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की, जिसमें सीएम शिवराज ने साफ कहा कि, मेरिट के हिसाब से मैदानी अफसरों की नियुक्ति होगी, और नियुक्ति का आधार परफार्मेंस होगा। साथ ही सीएम ने हर काम को सुनियोजित तरीके से करने को भी कहा है।
अबसे हर महीने अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी और सीएम खुद इसकी समीक्षा करेंगे। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप को लेकर सीएम ने कहा कि, रोडमैप कागज पर लिखी बात नहीं है, सभी जमीन पर उतारने का काम शुरू करें। इसकी भी समीक्षा होगी और महीने के पहले सोमवार को की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी