सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- धृतराष्ट्र बनकर तमाशा क्यों देख रही हैं सोनिया गांधी

भोपाल: पूर्व सीएम कमलनाथ के वैश्विक महामारी कोरोना को ‘इंडियन कोरोना’ बताने वाले बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सीधे निशाना साधा है। पूछा कि कमलनाथ के बयान के बाद सोनिया गांधी धृतराष्ट्र बन कर तमाशा क्यों देख रही हैं। जबकि महामारी के इस दौर में कांग्रेस आग लगाने की कोशिश कर रही है।
कोरोना से हुई मौतों पर कांग्रेस उत्सव मना रही है। शिवराज ने सोनिया गांधी से सवाल किया है कि क्या आपकी सहमति से कमलनाथ ने यह बयान दिया। यदि कमलनाथ के बयान से सहमत हैं तो देश को बताए कि कांग्रेस की सोच क्या है। यदि वे सहमत नहीं हैं तो कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करें।
मध्यप्रदेश में दिया गया कमलनाथ का बयान अब छत्तीसगढ़ में भी सुलग रहा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कमलनाथ ने निशाना साधा, कहा कि कमलनाथ अपने बयानों से देश को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं, साथ ही कहा कि कमलनाथ भी टूलकिट का हिस्सा हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश में कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान पर सियासी गलियारे फिर गर्म हो गए हैं। भोपाल में कमलनाथ पर दर्ज हुई FIR के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता क्राइम ब्रांच पहुंचे। कांग्रेसियों ने सरकार पर मौतों का आंकड़ी छिपाने का आरोप लगाया। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, एपी प्रजापति समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे