CM Shivraj: सुपोषण अभियान की हुई शुरूआत, सीएम ने बच्चों को स्वणर्ण-रसायन की दो बूंद पिलाईं

CM Shivraj: सुपोषण अभियान की हुई शुरूआत, सीएम ने बच्चों् को स्वणर्ण-रसायन की दो बूंद पिलाईंCM Shivraj: Suposhan Abhiyan started, CM gave two drops of gold-chemistry to the childrenCM Shivraj: सुपोषण अभियान की हुई शुरूआत, सीएम ने बच्चों को स्वणर्ण-रसायन की दो बूंद पिलाईं

CM Shivraj: सुपोषण अभियान की हुई शुरूआत, सीएम ने बच्चों को स्वणर्ण-रसायन की दो बूंद पिलाईं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने आज आरोग्य भारती कार्यालय, तुलसी नगर भोपाल में सुपोषण अभियान के तहत सुवर्णप्राशन का उद्घाटन बच्चों को सुवर्णप्रशासन पिलाकर किया। इस अवसर पर आयुष मंत्री मौजूद रहे। प्रदेश सरकार कुपोषण का कलंक मिटाने और बच्चों में सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए इम्युनिटी बूस्टर माने गए स्वर्ण प्राशन का प्रदाय किया। उन्हों ने बच्चों को स्वटर्ण-रसायन की दो बूंद पिलाईं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ऋषियों ने मुनियों ने हमेशा ये चिंता की कि मनुष्य को सुखी रखना है तो शरीर को निरोग रखें। कोशिश करें कि बीमार ही ना हों। हमारे 16 संस्कार पूर्णत: वैज्ञानिक हैं। शोध करके बनाए गए हैं उनमें से सुवर्णप्रशासन इसलिए है कि बच्चे स्वस्थ्य रहें बीमार ना हों।

कुपोषण के खिलाफ एक अभियान मध्यप्रदेश सरकार ने अपने हाथ में लिया है। आंगनवाड़ियों में ये प्रयास प्रारंभ हुआ है। अगर समाज के जिम्मेदार नागरिक एक आंगनवाड़ी अपने हाथ में ले लें तो सरकार की सभी योजनाओं के साथ हम कई नए प्रयोग वहां कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article