Viral 2023: VIP रोड पर CM शिवराज ने क्यों रुकवाया काफिला, वीडियो हुआ वायरल

इस मामले का एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देख रहा है......

Viral 2023: VIP रोड पर CM शिवराज ने क्यों रुकवाया काफिला, वीडियो हुआ वायरल

Bhopal News: आज सुबह भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीआईपी रोड (VIP Road) से गुजर रहे थे. तभी अचानक उन्हें यह सूचना दी गई कि इस रोड़ पर एक एक्सीडेंट (Accident) हो गया है. 

यह जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज का एक संवेदनशील रवैया भी देखने को मिला. उन्होंने तुरंत सबसे पहले अपने काफिले को रुकवाया और फिर घायलों से मुलाकात करने के लिए पायलट वाहन से घटना स्थल पर पहुंचे.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1649676913491812353?s=20

इस दौरान घायलों से स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए सीएम शिवराज ने पूछा कि ज्यादा गंभीर चोट तो नहीं लगी हैं. यह जानकारी लेने के बाद सबसे पहले सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाकर उचित इलाज मुहैया कराया जाए. 

फिलहाल, इस घटना का एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा, वह सीएम शिवराज की तारीफ किये नहीं थक रहा हैं.

बीजेपी प्रवक्ता ने दी जानकारी-

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का क़ाफ़िला वीआईपी रोड से गुजर रहा था, तभी एक वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलने पर वे पायलट वाहन से घटना स्थल पहुंचे और दुर्घटना में घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के व उपचार के निर्देश दिये”.

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1649647508497346563?s=20

बता दें कि वीआईपी रोड मुख्यमंत्री निवास के पास वाला इलाका ही है. अक्सर इसी इलाके से सीएम का काफिला भी गुजरता है. आज भी सीएम शिवराज यहीं से होते हुए गुफा मंदिर की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने ख़ुद काफिला रुकवाया दिया था.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article