Corona In MP: कोरोना से निपटने सीएम शिवराज सिंह आज करेंगे इस खास अभियान का शुभारंभ, कोविड सेंटर्स को लेकर देंगे जानकारी…

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप से सरकार समेत प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेशभर में लगातार हजारों की संख्या में रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेशभर के अस्पतालों में मरीज पटे पड़े हैं। इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह लगातार कोरोना समीक्षा बैठकें आयोजित कर रहे हैं। अब सीएम शिवराज सिंह प्रदेश में ‘योग से निरोग’ अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं।
आज दोपहर 3 बजे सीएम शिवराज सिंह इस अभियान को शुरू करेंगे। इस अभियान के कोरोना मरीजों और आम लोगों को योग से इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके एक्सपर्ट द्वारा बताए जाएंगे। इस अभियान में सभी जिलों के कोविड सेंटर से मरीज भी जुड़ेंगे। इन मरीजों को योग की क्रियाएं मुख्य रूप से बताई जाएंगी। इन क्रियाओं में योग यानी अनुलोम-विलोम, प्राणायाम व अन्य तरीके शामिल रहेंगे।
योगगुरू कराएंगे अभ्यास
योग की इन क्रियाओं को योग गुरू ही शुरू कराएंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पतंजलि योग पीठ, स्कूल और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके हर प्रशिक्षक को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। प्रशिक्षक होम आईसोलेशन के सभी मरीजों को वीडियो कॉल के माध्यम से दिन में दो बार योगाभ्यास कराएंगे। साथ ही कोविड सेंटर्स में सामूहिक रूप से योग कराया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह खुद इस अभियान को शुरू करेंगे। बता दें कि प्रदेश में लगातार बढ़ते महामारी के संक्रमण से हाहाकार मचा है। रोजाना दर्जनों लोग काल के गाल में समा रहे हैं। साथ ही लोगों में कोरोना को लेकर दहशत भी फैल गई है। प्रदेश के कई जिलों में अस्पतालों में बेड की किल्लत भी सामने आ रही है। वहीं ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है।