CM शिवराज सिंह बांटेगे राहत राशि,ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के बाढ़ प्रभावितों को मिलेगी सहायता

Army Helicopter Crash: सीएम शिवराज ने कुन्नूर हादसे में जताया दुख, प्रदेश की माटी के सपूत नायक जितेंद्र कुमार को दी श्रद्धांजलि

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 सितम्बर CM Shivraj Singh will distribute relief amount को वीडियों काँन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों और विदिशा जिले में बाढ़ प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करेंगे।

बाढ़ की स्थिति बनी थी
ग्वालियर-चंबल संभाग एवं विदिशा जिले में गत माह हुई अतिवृष्टि से बाढ़ की स्थिति बनी थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे। मुख्यमंत्री चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी तरीके से संचालित कर नागरिकों की जान बचाई।

सफलतापूर्वक रेस्क्यू भी किया गया
मुख्यमंत्री स्वयं भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गए और प्रभावितों के लिये बनाए गये राहत शिविरों का जायेजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। केन्द्र सरकार से मिली सहायता से बाढ़ में फँसे हजारों लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू भी किया गया।

वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से करेंगे
मुख्यमंत्री चौहान बाढ़ से पूर्ण क्षतिग्रस्त मकानों के पुर्ननिर्माण और अन्य क्षतियों के लिये राहत राशि का वितरण वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article