अंडे पर सियासत खत्म, अब आंगनबाड़ियों में ‘बच्चों को मिलेगा दूध’

भोपाल: कुपोषण मिटाने के लिए महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी लगातार आंगनबाड़ी में अंडा बांटने के पक्ष में रही हैं और इसके लिए उन्होंने कई बार इसकी मांग भी की है कि आंगनबाड़ी में अंडा दिया जाना चाहिए। लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरती देवी की बात को नकार दिया है।
सीएम शिवराज ने कहा है कि कुपोषण खत्म करने के लिए ‘बच्चों को अंडा नहीं, बल्कि दूध दिया जाएगा।’ बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध पिलाया जाएगा, अंडा नहीं खिलाएंगे।
बता दें कि, कांग्रेस में रहते हुए भी इमरती देवी आंगनबाड़ी में बच्चों को अंडा बांटने के पक्ष में रहीं हैं। अब बीजेपी में भी वे इसी बात पर अड़ी रही। इसके अलावा मंत्री होने के बाद भी वे पिछले कई दिनों से बच्चों को अंडा देने की बात करती रहीं हैं। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह विषय सरकार और उनकी कैबिनेट का है।