Bhopal: लापता बच्चों के मामले पर CM ने की बैठक, बोले- बेटे-बेटियों को हर हाल में ढूंढ कर सकुशल वापस लाना हमारी प्राथमिकता

Bhopal: लापता बच्चों के मामले पर सीएम ने की बैठक, बोले- बेटे-बेटियों को हर हाल में ढूंढ कर सकुशल वापस लाना हमारी प्राथमिकता CM Shivraj Singh Chouhan meeting with Narottam Mishra and other officials over missing children incidences in Madhya Pradesh

Bhopal: लापता बच्चों के मामले पर CM ने की बैठक, बोले- बेटे-बेटियों को हर हाल में ढूंढ कर सकुशल वापस लाना हमारी प्राथमिकता

Image Source: Twitter@Office of Shivraj

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बच्चों के गुमशुदा होने के मामलों को लेकर बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को बच्चों की बरामदगी के संबंध में कड़े निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा, गुमशुदा बेटे-बेटियों को हर हालत में ढूंढ कर सकुशल वापस लाना हमारी प्राथमिकता है। ऐसी प्रक्रिया प्रारंभ होना चाहिए जिससे यह पता रहे कि बेटे-बेटियां बाहर किस शहर में, किस जगह और क्या काम करने जा रही हैं। इसका रजिस्ट्रेशन भी प्रारम्भ हो।

शिवराज सिंह ने कहा, बेटियों के गायब होने के मामले में गंभीर कार्रवाई की आवश्यकता है। गायब बालिकाओं की संख्या भी छोटी नहीं है। इतनी बड़ी संख्या में यह होना चिंता का विषय है। गुम हुई बेटियों को लाना प्राथमिकता हो। ऐसा सिस्टम बनाएं कि जिले से कार्य, रोजगार आदि के लिए बाहर जाने वाली बेटी का पूरा रिकॉर्ड हो। अपराध को तभी रोका जा सकेगा। ऐसी व्यवस्था हो कि कार्य के लिए जिले से बाहर जाने पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो।

बैठक से पहले जन जागरुकता अभियान 'सम्मान' के उद्घाटन कार्यक्रम में भी सीएम ने कहा, मैं निर्देश देता हूं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अगर कोई बेटी गायब है ऐसा मामला आता है तो सबसे पहले उसकी ही सुनी जाएगी। जो बेटियां गायब हुई हैं हम एक अध्ययन कराएंगे। बता दें कि, प्रदेश की करीब चार हजार बेटियां अभी भी गायब है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article