इंदौर: CM शिवराज ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मुसाफिरों से पूछा- खाना खाया

इंदौर: CM शिवराज ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मुसाफिरों से पूछा- खाना खाया

Image Source: Twitter@Office of Shivraj

इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को इंदौर में अचानक रैन बसेरों का हाल जानने निकल पड़े। सीएम शिवराज ने शहर के कई रैन बसेरों (Night Shelter in Indore) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां खाने से लेकर बिस्तर और साफ-सफाई तक की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने यहां ठहरे मुसाफिरों से हालचाल भी जाना और रैन बसेरों में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा।

इंदौर के सुखलिया स्थित नगर निगम के रैन बसेरा में भी सीएम शिवराज ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सुनिए दिल्ली से आए और इंदौर के रैन बसेरा में रुके मुसाफ़िर ने मुख्यमंत्री से क्या कहा…

सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर में झाबुआ टॉवर के पास बने रैन बसेरा भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम कर रही बुजुर्ग और राजस्थान की युवती से हालचाल जाना।

रैन बसेरा में गुड़गांव से आए मुसाफिर ने कहा, मैं पहली बार रैन बेसरा में रुका और आपसे मुलाकात हो गई। इस बात हंसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, तुमने दिल से याद किया होगा। फिर सीएम ने पूछा, खाना समय पर खाना मिलता है? इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद थे।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password