MP News: सीएम शिवराज सिंह ने किया नई हवाई सेवाओं का उद्घाटन, बोले- हवाई चप्पल वाले को एयरयात्रा कराने का सपना...

MP News: सीएम शिवराज सिंह ने किया नई हवाई सेवाओं का उद्घाटन, बोले- हवाई चप्पल वाले को एयरयात्रा कराने का सपना... CM Shivraj Singh inaugurated new air services, said - dream of making air travel to the hawai chappal person...

MP News: सीएम शिवराज सिंह ने किया नई हवाई सेवाओं का उद्घाटन, बोले- हवाई चप्पल वाले को एयरयात्रा कराने का सपना...

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में नई हवाई सेवाओं के शुभारंभ अवसर पर कहा कि मैं औपचारिक रूप से देश को और मध्य प्रदेश को बधाई देना चाहता हूं। इस शुभारंभ के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हम जानते हैं प्रधानमंत्री का संकल्प है जिसको वे तेजी से पूरा कर रहे हैं। समृद्धि के लिए जरूरी है कि हवाई सेवा हो, जिससे देश को अलग-अलग सेवाओं को जोड़ पाएं। कई छोटे-छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी दी है। प्रधानमंत्री का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करे। मध्यम वर्गीय, निम्न मध्यम वर्गीय समय बचाने हवाई यात्रा करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने उड़ान जैसी योजनाओं हमें देकर कई छोटे-छोटे शहरों को भी एयर कने​क्टेविटी दी है। मध्यप्रदेश, टूरिज्म के लिए स्वर्ग है।

देशभर से घूमने मप्र में आएंगे लोग

हमारे धार्मिक पर्यटन के स्थल, महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, दतिया, अनेक स्थान जहां से देशभर से लोग आना चाहते हैं यदि हमने इनको कनेक्ट कर दिया तो पर्यटन बढ़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि जब देश का दिल मध्यप्रदेश, एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से दुनिया से जुड़ेगा, तो हमारे पर्यटन को अधिक लाभ होगा और हमारा प्रदेश भारत के विकास में अपना अधिकतम योगदान दे सकेगा। समृद्ध भारत के निर्माण के लिए एयर कनेक्टिविटी सबसे आवश्यक है और मुझे खुशी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यभार संभालते ही इस दिशा में तेजी से कार्य प्रारंभ किया है। मध्यप्रदेश सरकार हर संभव कोशिश करेगी कसर नहीं छोड़ेगी। यह कनेक्टेविटी आज दी गई सौगातों के लिए आपको मैं फिर से आभार प्रकट करता हूं। बता दें कि हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर शहर के नई हवाई सेवाओं को मंजूरी दी थी। अब इन हवाई सेवाओं का उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह ने शुक्रवार को किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article