दुखी हुए CM शिवराज, किया उमा भारती को ट्वीट

दुखी हुए CM शिवराज, किया उमा भारती को ट्वीट cm shivraj singh got emotional tweeted for uma bharti vkj

दुखी हुए CM शिवराज, किया उमा भारती को ट्वीट

सीएम शिवराज और पूर्व सीएम उमा भारती के ट्वीट ने आज दुनिया को बता दिया की दोनों एक दूसरे का कितना सम्मान करते है। सिर्फ सम्मान ही नहीं एक दूसरे से एक भाई बहन की तरह प्यार भी करते हैं। उमा भारती ने आज सीएम शिवराज के साथ उनकी स्थिति को स्पष्ट किया, तो वही सीएम शिवराज ने भी ट्वीट करते हुए लिखा की उमा भारती जी मेरी बहन हैं, वे केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे माँ का प्यार भी मिलता है। शराब बंदी को लेकर आंदोलन कर रही उमा भारती ये स्पष्ट कर चुकी हैं वे पीछे नहीं हटने वालाी। उमा के इस आंदोलन को विपक्ष मुद्दा बनाकर सीएम और सरकार के खिलाफ बता रहा है। विपक्ष उमा भारती की आड़ लेकर शिवराज सरकार को घेर रहा है। हालांकि उमा भारती कई बार कह चुकी कि उनका संकल्प ना तो शिवराज के खिलाफ है ना सरकार के। वे तो समाज हित में ये कदम उठा रही हैं।

उमा ने किया ट्वीट

इस बीच उमा भारती ने कई ट्वीट किये जिसमें अपना दर्द साझा किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि दो साल से लगातार शराब बंदी को लेकर शिवराज से उनकी बात हो रही है, लेकिन अब अचानक न जाने क्यों भाई ने अनबोला कर दिया है। हालांकि आज उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए कई ट्वीट किये और कहा कि अनबोला जैसी कोई बात नहीं है।

सीएम शिवराज हुए भावुक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर इसका जवाब दिया। सीएम शिवराज ने ट्वीट किया दृ उमा भारती जी मेरी बहन हैं। मैं सदैव से उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो केवल राजनैतिक कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रिफॉर्मर भी हैं। वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं। वे केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे माँ का प्यार भी मिलता है। उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article