Corona Update: प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने दी अहम जानकारी, बोले- DRDO करेगा…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। रोजाना हजारों की संख्या की नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेशभर के अस्पतालों में ज्यादातर अस्पताल मरीजों से फुल हो चुके हैं। कई अस्पतालों में मरीजों की संख्या फुल होने के कारण अस्पताल के बाहर बोर्ड लटका दिए गए हैं। वहीं सीएम शिवराज भी लगातार कोरोना को लेकर बैठकें आयोजित कर रहे हैं। गुरुवार को भी सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना को लेकर मीटिंग की है।
शिवराज सिंह ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक रुझान देखने मिले हैं, पॉजिटिव केस में स्थिरता आई है। जनता के साथ जनता के सहयोग से कोरोना कर्फ्यू को बनाए रखें क्योंकि इसी से संक्रमण की चैन टूटेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी नवीन जिंदल जी से चर्चा हुई है, वे ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहयोग करेंगे। DRDO भी आक्सीजन की आपूर्ति में हमारा सहयोग करेगा।
कालाबाजारी पर हो रोक….
इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आरोपियों पर पुलिस सख्त हो, कठोर दंड दे, रासुका लगाए। कुछ तत्व इंजेक्शन और ऑक्सीजन के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाते हैं, इनकी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए। वैक्सिनेशन के काम में तेजी लाएं और वैक्सिनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें। मंत्रियों को मिले प्रभार से जुड़े संबंधित अधिकारी मोर्चा संभाले और कम समय में प्रभावी क्रियान्वयन करें।
बता दें कि हाल ही में सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना को लेकर लोगों से भी मदद करने की अपील की थी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि यह संकट का समय है। हमें कोरोना से मिलकर युद्ध करना है। बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन और सरकार पूरी सख्ती दिखा रही है। कोरोना कर्फ्यू का भी सख्ती से पालन कराने के आदेश दे दिए गए हैं।