CM Shivraj Singh: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, जेपी नड्डा और गडकरी से करेंगे मुलाकात...

CM Shivraj Singh: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, जेपी नड्डा और गडकरी से करेंगे मुलाकात... cm-shivraj-singh-cm-shivraj-will-be-on-delhi-tour-today-will-meet-jp-nadda-and-gadkari

CM Shivraj Singh: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, जेपी नड्डा और गडकरी से करेंगे मुलाकात...

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरे पर सीएम शिवराज सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। सीएम शिवराज सिंह बुधवार को दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली पहुंचकर सबसे पहले जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके बाद नितिन गडकरी के साथ भी कई मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं शाम को सॉलिसिटर जनरल के साथ भी सीएम शिवराज सिंह मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इंदौर पहुंचे थे। इंदौर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इंदौर में 9577 करोड़ रुपए लागत की 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। साथ ही प्रदेश के प्रोजेक्ट्स के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की थी। उ

न्होंने बुधनी से जुड़े तीन नेशनल हाईवे को मंजूरी भी दी थी। वहीं सीएम शिवराज सिंह की मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की जा सकती है। प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह लगातार विकास की तरफ ध्यान दे रहे हैं। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह खंडवा का दौरा किया था। खंडवा जिले की पंधाना क्षेत्र में जनदर्शन यात्रा भी की थी। इसके साथ ही यहां की विकास कार्यों का सिलान्यास भी किया था।

उपचुनाव की चर्चा तेज...
बता दें कि प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर भी तैयारी तेज हो गई है। वहीं कोरोना काल के समय बंद रही योजनाएं एक बार फिर पटरी पर लौटने लगी है। सीएम शिवराज सिंह लगातार क्षेत्रों में सक्रिय बने हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने खंडवा जिले का दौरा किया था। इससे पहले पृथ्वीपुर का भी दौरा कर चुके हैं। वहीं भाजपा के अन्य नेता भी उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। दमोह उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस भी उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article