MP News: माफियाओं को सीएम शिवराज की चेतावनी- मध्य प्रदेश छोड़ देना नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा, अब फॉर्म में हैं मामा

MP News: माफियाओं को सीएम शिवराज की चेतावनी- मध्य प्रदेश छोड़ देना नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा, अब फॉर्म में हैं मामा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने माफियाओं को प्रदेश छोड़कर चले जाने की खुली चेतावनी दी है। सीएम ने सख्त लहजे में माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि, मध्य प्रदेश छोड़ देना नहीं तो जमीन में 10 फीट अंदर गाड़ दिया जाएगा।

थोड़ी भी गड़बड़ की तो छोड़ेंगे नहीं- शिवराज सिंह
होशंगाबाद (Hoshangabad) में शुक्रवार को 'किसान सम्मान निधि योजना' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, "आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं। थोड़ी सी भी गड़बड़ करने वाले को छोड़ेंगे नहीं, मामा अब फार्म में है। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। मसल पावर का, रसूख का इस्तेमाल करके, कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन टांग दिया, कहीं ड्रग माफिया। सुन लो रे... मध्य प्रदेश छोड़ देना नहीं तो जमीन मे गाड़ दूंगा, 10 फिट नीचे।"

CM शिवराज ने ये भी कहा कि, सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो। ये सुशासन है। दादा, गुंडे, बदमाश, अब किसी को नहीं चलने दूंगा। सीएम ने कहा, जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं कमलनाथ जी ने बंद कर दी थी, संबल समेत वे सभी योजनाएं फिर से प्रारम्भ की जा रही हैं। मध्यप्रदेश में अब गुंडे-बदमाशों का नहीं, कानून का राज होगा।

Night Curfew: न्यू ईयर से पहले MP में बड़ी राहत, भोपाल-इंदौर सहित पांच शहरों से हटाया गया नाइट कर्फ्यू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article