CM Shivraj Singh Chouhan : जे.पी. अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच रहे सीएम, इसके बाद हमीदिया अस्पताल पहुंचेंगे शिवराज

भोपाल। राजधानी में कोरोना CM Shivraj Singh Chouhan सैंपल लेने की रफ्तार धीमी बनी हुई है। अभी रोज 5 से 6 हजार सैंपल हो रहे हैं, लेकिन इनमें से 60% सिर्फ आईएसबीटी, नादरा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से लिए जा रहे हैं। जबकि मोहल्लों, बाजारों और फीवर क्लीनिक में 40% ही सैंपलिंग हो रही है। शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में हर दिन सर्दी, जुकाम, खांसी के दो से ढाई हजार मरीज पहुंच रहे हैं। लेकिन इनमें से बहुत कम की कोरोना जांच हो रही है। ज्यादातर संदिग्ध मरीज मेडिकल स्टोर्स से दवा लेकर खुद ही इलाज कर रहे हैं।
हमीदिया अस्पताल, #Bhopal का निरीक्षण। https://t.co/zbX6NVO1iT
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 31, 2021
इतना ही नहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों के बाहर और भीतर पहले नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन किया जाता था, लेकिन अब ये बंद हो गया है। उधर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जे.पी. अस्पताल इसके बाद हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जे.पी. अस्पताल बस कुछ ही देर में पहुंचने वाले है। इसके बाद वे हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने जाएंगे।