CM Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने हाथ थामे गाया शोले फिल्म का गाना, वीडियो वायरल

CM Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने हाथ थामे गाया शोले फिल्म का गाना, वीडियो वायरल

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार शाम को एक कार्यक्रम में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के लोकप्रिय गाने 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे’ को गाया और इसे शूट करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला है। इस वीडियो को विजयवर्गीय द्वारा आयोजित एक पार्टी के दौरान शूट किया गया और चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस वीडियो को बुधवार रात को साझा किया है और लिखा है ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।’ वीडियो में दोनों नेता एक दूसरे के हाथ पकड़कर ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाने को गा रहे हैं।

यह पार्टी बुधवार शाम भोपाल स्थित मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में विजयवर्गीय द्वारा आयोजित की गई थी। शोले फिल्म में यह मशहूर गाना बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती पर फिल्माया गया है। विजयवर्गीय और चौहान युवावस्था की राजनीति से दोस्त रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इन नेताओं को सार्वजनिक मंचों पर गाते हुए देखा गया हो। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article