Corona Update: आज कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह ले सकते हैं बड़े फैसले…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं, भोपाल-इंदौर में रोजाना सैकड़ों मरीज निकल रहे हैं। इसी को लेकर सरकार काफी सख्ती में दिख रही है। इसी कारण होली के त्योहार पर भी काफी सख्ती बरती गई है। अब सीएम शिवराज भी इसको लेकर बैठक लेने वाले हैं। बुधवार को होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं सीएम शिवराज सिंह को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लॉकडाउन लगाने के भी सुझाव दिए गए हैं। हालांकि अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आज होने वाली कोरोना समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर्स, कमिश्नर्स और मेडिकल कॉलेज के डीन शामिल होंगे। इसमें सीएम शिवराज सिंह सीएमएचओ से भी बात कर कोरोना का हाल जानेंगे। इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।
मंगलवार को प्रदेशभर में मिले 2173 मरीज
बता दें कि प्रदेश में कोरोना दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। भोपाल में मंगलवार को 498 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं पूरे प्रदेश में 2173 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। शहर का आनंद नगर इलाका नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां एक दिन में 17 नए केस सामने आए हैं। वहीं पिछले चार दिनों में यहां से 50 मरीज सामने आ चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इसी संक्रमण को देखते हुए शिवराज सिंह ने प्रदेश में होली के उत्सव पर काफी पाबंदी लगाई थी। इसी संक्रमण को देखते हुए आज शिवराज सिंह समीक्षा बैठक करने वाले हैं।