CM Shivraj Sing Chouhan : एक्शन में सीएम, नए केसों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी टेस्टिंग

CM Shivraj Sing Chouhan : एक्शन में सीएम, नए केसों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी टेस्टिंग cm-shivraj-sing-chouhan-cm-in-action-instructions-for-contract-tracing-of-new-cases-testing-will-be-done-at-airport-and-railway-station

CM Shivraj Sing Chouhan : एक्शन में सीएम, नए केसों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी टेस्टिंग

भोपाल। एमपी में बढ़ रहे CM Shivraj Sing Chouhan लगातार केसों ने प्रशासन के होश उठा दिए है। जिसे लेकर सीएम एक्शन में आ गए हैं। भोपाल में मिले 16 नए केसों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई है। जिसमें मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को सक्रिय हुए मरीजों को लेकर तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मिले इन सभी 16 केसेस को आइसोलेट करते हुए इनके परिवार की कोरोना जांच कराने व उनकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1465583376790736896

Embed Link CM MP

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए —

  • किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
  • टेस्ट की संख्या बढ़ाएं।
  • आइसोलेट करें ।
  • जरूरत होने पर छोटे कंटेंटमेंट जोन बनाएं।
  • मास्क पर जोर दें।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का आग्रह करें।
  • भोपाल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू करने के निर्देश।
  • भोपाल में काटजू अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों का चयनित करके रखें।
  • अस्पतालों में कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक मशीन और उपकरण को एक बार चेक करा लें।
  • एक पूरी कार्ययोजना तैयार कर पूरा प्रशासन अलर्ट पर रहे।
  • सीएम खुद भी निकलेंगे जागरूकता अभियान को गति देने।
  • मुख्यमंत्री ने पीएस स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि कोरोना के संबंधित आंकड़े मेरे समक्ष प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित रूप से रखें।
  • मुख्यमंत्री ने पीएस स्वास्थ्य को निर्देश दिए है। कि वे प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना से संबंधित समस्त मशीनरी का समीक्षा करें। पहले इनका ट्रायल कर ले। बच्चों के वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरण की जांच कर लें।
  • प्रदेश में रोको टोको अभियान को गति दें।
  • कोई भी आंकड़े न छुपाए जाए।
  • जिला सीएमएचओ की बैठक आज ही लें।
  • बुधवार को सुबह 10 बजे जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की कमेटी में एक पूरा प्रेजेंटेशन दें।
  • मुख्यमंत्री ने पीएस स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि कोरोना के संबंधित आंकड़े मेरे समक्ष प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित रूप से रखें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article