सीएम शिवराज बोले, मैं लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता हूं, कहा- अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं, हालात बिगड़ रहे

भोपाल। कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सड़कों पर उतरें है। आज शाम मुख्यमंत्री राजधानी की सड़कों पर उतर कर लोगों को मास्क पहना रहे है और रोज माइक से 1 घंटे आम लोगों को जागरूकता का संदेश भी देंगे। इस दौरान सीएम कांग्रेस नेताओं से भी अपील करेंगे।
इसके साथ ही बीजेपी के तमाम नेता भी जन जागरूकता अभियान में शामिल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता सबसे जरूरी है। इसलिए मास्क नहीं तो बात नहीं का भी नारा लोगों तक पहुंचाएंगे।
#Bhopal में #COVID19 के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान। #मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क https://t.co/zulu31LDJ3
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 5, 2021
बिना मास्क के कहीं न जायें
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह और अपने दोनों बच्चों को मास्क लगाया और यह आग्रह किया कि वे बिना मास्क के कहीं न जायें। मास्क ही सुरक्षा है। COVID19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें।
सीएम शिवराज बरखेड़ा क्षेत्र से खुले वाहन में निकलेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सायंकाल भोपाल नगर में विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वयं जनता से मास्क लगाने व कोरोना संबंधी अन्य सावधानियों का पालन करने की अपील कर रहे है। कोरोना के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री चौहान सायं 6 बजे बरखेड़ा क्षेत्र से खुले वाहन में निकलें तथा जनता से अपील करते हुए महाराणा प्रताप नगर, 10 नंबर, बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट, बुधवारा, हमीदिया अस्पताल, रॉयल मार्केट आदि क्षेत्रों से होते हुए बैरागढ़ पहुँचेंगे। इस दौरान वे सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से वैक्सीन लगवाने आदि के संबंध में अपील करेंगे।
मैं लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता हूं
CM शिवराज सिंह चौहान सबसे पहले आनंद नगर पहुंच कर कहा- अस्पतालों में मरीज बढ़ते जा रहे हैं। हालात बिगड़ रहे हैं। इससे पहले की और हालात बिगड़े, सभी लोग मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मैं हाथ जोड़ कर कह रहा हूं- मैं लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता हूं।
लॉकडाउन से धंधे और बिजनेस ठप हो जाते हैं। लोगों के पास रोजी रोटी कमाने का साधन नहीं बचता है। इसलिए सभी लोग मास का उपयोग करें। आज घर से निकलने से पहले सबसे पहले मैंने अपने परिजनों को पत्नी और बच्चों को मास्क के लगाया। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की।