BHOPAL: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देवास में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी गीता अग्रवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया. सीएम शिवराज ने कहा कि एक बार फिर 16 में से 16 नगर निगम में बीजेपी की जीत होगी.उन्होंने कहा कि देवास का विकास हमारे ही शासन में हुआ और आगे भी हम ही विकास करेंगे.इसके अलावा सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि कमलनाथ हमेशा खजाना खाली का बहाना बनाते रहते थे और मामा का खजाना आम जनता के लिए हमेशा भरा हुआ है.15 महीने की कांग्रेस सरकार विकास के सारे विकास के काम ठप हो गए थे. गरीबों को मकान देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया.इंदौर देवास और सोनकच्छ के बीच एक क्लस्टर बनाया जा रहा है.जिसमें अंतरराष्ट्रीय कार्गो एयरपोर्ट बनेगा जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का विकास होगा.
परिणाम की तारीख में बदलाव
गौरतलब हो कि, मध्यप्रदेश में दो चरणों में नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। 6 जुलाई को पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को है। परिणाम भी 17 और 18 जुलाई को दो चरणों में आएगा। वहीं 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव का मतदान है। ऐसे में 18 जुलाई को होने वाली निकाय चुनाव की मतगणना 20 जुलाई को होगी।MP NIKAY CHUNAV COUNTING DATE CHANGE