भोपाल। सीएम शिवराज ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल CM Shivraj Meet Governor से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की मीटिंग में मंजूर किए गए तीनों अध्यादेशों की मंजूरी लेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद शिवराज नए मंत्रिमंडल सदस्यों के बारे में भी बातचीत कर सकते है।
प्रदेश में लागू हो जाएंगे ये कानून
जानकारी के मुताबिक मप्र लोक सेवाएं प्रदाय गारंटी अध्यादेश 2020, खाद्य पदार्थ और दवाओं में मिलावट पर आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान का अध्यादेश और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2020 को मंजूरी दी गई है। यह तीनों विधेयक राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही कानून के रूप में प्रदेश में लागू हो जाएंगे।
सरकार पर दबाव बढ़ रहा
इधर, उपचुनाव के 50 दिन बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाने से सरकार पर दबाव बढ़ रहा है। संगठन स्तर पर निगम-मंडलों में एडजेस्टमेंट के अलावा मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए विधायकों की ओर से भी पेशकश की जा रही है। माना जा रहा है कि शिवराज सरकार फिलहाल दो मंत्रियों को जल्द शपथ दिलाने की तैयारी में है। इसके पहले भी अनुमान लगाया गया था कि नए साल में शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। खबरें ये भी आ रही है कि 15 जनवरी तक कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है।