/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CM-Shivraj-Karnataka-News.jpg)
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कर्नाटक (CM Shivraj Karnataka News) के चुनावी दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री तीन विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। चिक्कोडी की पहली सभा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सभा को संबोधित करेंगे।
[caption id="attachment_97652" align="alignnone" width="1021"]
CM SHIVRAJ BHOPAL[/caption]
जनसभा को संबोधित करेंगे
चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी निखिल कट्टी के पक्ष में शिवराज जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बेलगावी की रामदुर्गा विधानसभा से प्रत्याशी चिक्कारेवन्ना के पक्ष में भी जनसभा सीएम करेंगे। सीएम बेलगावी जिले की गोकक सीट से प्रत्याशी रमेश जारकीहोली के पक्ष में जनसभा करेंगे।
एमपी के प्रदेश अध्यक्ष भी कर रहे प्रचार
एमपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कनार्टक में प्रचार कर रहें है। बैंगलोर मे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बयान सामने आया। वीडी शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करना,पीएफआई जिस पर प्रतिबंध लगा है कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार का यह कहना की हम उन्हें वापस लेकर आएंगे।
Delhi School Bomb Threat: अचानक स्कूल में बम मिलने की धमकी से मचा हड़कंप ! खाली कराया पूरा कैंपस
[caption id="attachment_97065" align="alignnone" width="927"]
CM SHIVRAJ SINGH[/caption]
आरक्षण देने की बात करना
वीडी शर्मा ने कहा कि यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकवाद का समर्थन करना या फिर तुष्टीकरण की नीति पर वोट बैंक के लिए धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की बात करना।
[caption id="attachment_208524" align="alignnone" width="1027"]
bjp vd sharma[/caption]
कांग्रेस केवल यही तक सीमित
कांग्रेस केवल यही तक सीमित रह गई है। इसका परिणाम है पूरे भारत के अंदर आज कांग्रेस आतंकवाद और आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों के साथ खड़े होना चाहे वह राहुल गांधी हो या यहां के नेता डीके शिवकुमार कर रहे हैं।
Parkash Singh Badal: मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया
पीएफआई खत्म हो रही है
वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर दिग्विजय सिंह जैसे लोग इन्हीं आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, भाजपा ने मध्य प्रदेश के अंदर सिमी का नेटवर्क नेस्तानाबूद कर दिया,पीएफआई खत्म हो रही है।
आतंकवाद समाप्त हो चुका है
वीडी ने कहा कि देश के अंदर आतंकवाद खत्म हो रहा है मोदी जी का नेतृत्व है मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित होकर आतंकवाद समाप्त हो चुका है। कांग्रेस इस प्रकार के लोगों को समर्थन करना चाहती है….डबल इंजन की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में नई कार्य संस्कृति विकसित हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us